Advertisement

Apple इवेंट आज, लॉन्च होंगे iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max, ये जानकारियां लीक

Apple का आज बड़ा इवेंट होने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को पेश किया जाएगा. इसके अलावा Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model को भी लॉन्च किया जा सकता है. आइए इस इवेंट के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Photo: Apple Hub Photo: Apple Hub
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

Apple का आज एक बड़ा इवेंट होने जा रहा है. भारतीय समयनुसार यह इवेंट रात 10:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में बहुप्रतीक्षित iPhone 16 और iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही Apple Watch Series 10, Apple Watch Ultra 3, और Apple Watch SE model को भी लॉन्च किया जा सकता है. 

Apple के इस इवेंट की टैग लाइन 'its Glowtime' है. इस इवेंट को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, Apple TV और YouTube पर लाइव देख सकेंगे. YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Apple चैनल पर जाना होगा. इस इवेंट की शुरुआत रात 10:30 बजे होगी.

Advertisement

विजुअल इफेक्ट्स में होगा बदलाव 

Apple ने अपने इस इवेंट की टैग लाइन It’s Glowtime दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवेंट का लोगो आज लॉन्च होने वाले iPhone में विजुअली बदलाव को दर्शाता है. नोटिफिकेशन इफेक्ट्स में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या स्मार्टफोन से होता है ब्रेन कैंसर? WHO की लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

न्यू iPhone के लिए  Apple Intelligence मिलेगा. Apple के इस हैंडसेट में OpenAI का ChatGPT का इंटिग्रेशन भी देखने को मिल सकता है. iPhones में ChatGPT-4o का सपोर्ट भी शामिल किया जाएगा.

 

iPhone 16 लाइनअप होगी लॉन्च 

Apple आज के इवेंट में iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च करेगा. इस इवेंट में बीते साल की तरह  iPhone 16, iPhone 16 plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा. इन सभी हैंडसेट में न्यू A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. सभी मॉडल में खुद का एक यूनिक फीचर भी हो सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: OnePlus Nord 4 5G Review: मेटल स्मार्टफोन की वापसी, बेहतरीन ऑलराउंडर

कैमरा डिजाइन में होगा बदलाव 

iPhone 16 के कैमरा डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकता है, जो आपको iPhone 11 की याद दिला सकता है. इसमें कैप्सूल टाइप डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा. यह Diagonal Arrangement को रिप्लेस कर देगा. कंपनी कैमरा सेंसर को बेहतर कर सकती है और लो लाइट सेंसर को भी बेहतर बनाएगी. 

iPhone 16 सीरीज की कीमत 

iPhone 16 सीरीज का बेस मॉडल स्टैंडर्ड iPhone 16 होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी शुरुआती कीमत 79,900 रुपये हो सकती है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को कंफर्म नहीं किया है. इसके साथ ही iPhone 15 सीरीज की कीमत में कटौती देखने को मिलेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement