Advertisement

Upcoming Phone 2024: iPhone 16 से Galaxy S24 तक, इस साल लॉन्च होंगे ये जबरदस्त फोन्स

Upcoming Phone 2024: साल 2024 में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. iPhone 16 सीरीज से लेकर Pixel 9 सीरीज तक तमाम ब्रांड्स अपने फ्लैगशिप डिवाइस हर साल की तरह ही इस साल भी लॉन्च करेंगे. जनवरी महीने में ही Vivo, OnePlus और Samsung के फ्लैगशिप हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. आइए जानते हैं इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की खास बातें.

iPhone 15 Plus की फोटो iPhone 15 Plus की फोटो
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

नए साल में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में फ्लैगशिप फोन्स रहते हैं. Apple, Samsung, Google और दूसरे ब्रांड्स के फोन हमें पूरे साल देखने को मिलेंगे. जनवरी में ही OnePlus और Samsung के फ्लैगशिप फोन्स लॉन्च होंगे. जहां वनप्लस की OnePlus 12 सीरीज लॉन्च होगी. 

वहीं 17 जनवरी को सैमसंग अपनी Galaxy S24 सीरीज को लॉन्च करेगा. इसके बाद हमें साल के दूसरी तिमाही के अंत तक सैमसंग के फोल्डिंग फोन्स देखने को मिलेंगे. सितंबर महीने में Apple iPhone 16 सीरीज और अक्टूबर में Google Pixel 9 सीरीज लॉन्च हो सकती है.

Advertisement

इस साल के फ्लैगशिप फोन्स में हमें दमदार परफॉर्मेंस के साथ AI की एडिशनल पावर देखने को मिलेगी. तमाम ब्रांड्स AI का फीचर जोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं साल 2024 में लॉन्च होने वाले कुछ फ्लैगशिप फोन्स की डिटेल्स. 

iPhone 16 सीरीज 

उम्मीद है कि ऐपल इस बार भी चार iPhone लॉन्च करेगा, जिसमें दो स्टैंडर्ड वर्जन और दो प्रो वर्जन के होंगे. कंपनी हर साल सितंबर में अपने फ्लैगशिप को लॉन्च करती है, तो इस साल भी संभवतः ऐसा ही हो. Siri की परफॉर्मेंस को बेहतर करने के लिए इनमें अपग्रेडेड माइक्रोफोन मिलेंगे. 

ये भी पढ़ें- iPhone का वो फीचर, जो बताता है 'सरकार' आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!

इस सीरीज को कंपनी A18 Pro प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है. इसके अलावा कंपनी बेहतर टेलीफोटो कैमरा दे सकती है. हार्डवेयर के मामले में ये फोन iPhone 15 सीरीज से थोड़ा ही अपग्रेड होंगे, लेकिन ब्रांड AI फीचर्स दे सकता है. 

Advertisement

Samsung Galaxy S24 सीरीज 

सैमसंग की ये सीरीज जनवरी में ही लॉन्च हो रही है. इस सीरीज में तीन फोन्स- S24, S24 Plus और S24 Ultra होंगे. कंपनी ने पिछले साल नवंबर में Galaxy AI का ऐलान किया था. उम्मीद है कि इन फोन्स में ये AI बड़ी भूमिका निभाएगा. इसके अलावा कंपनी कैमरा, प्रोसेसर को भी अपग्रेड करेगी. 

ये भी पढ़ें- जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

Google Pixel 9 सीरीज 

कंपनी इन फोन्स को अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है. ये गूगल के नए प्रोडक्ट्स होंगे, जिसमें हमें AI का नया रूप देखने को मिल सकता है. कंपनी ने Pixel 8 सीरीज में ही AI के कई फीचर्स को इंट्रोड्यूस किया है. उम्मीद है कि Pixel 9 सीरीज में हमें और भी बेहतर टूल्स मिलेंगे. 

OnePlus 12 

वनप्लस ने इस हैंडसेट को पहले ही चीन में लॉन्च कर दिया है. हालांकि, ग्लोबल मार्केट और भारत में ये फोन 23 जनवरी को रिलीज हो रहा है. इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, 64MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस, 50W की वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. 

Xiaomi 14 सीरीज 

शाओमी ने अपने फ्लैगशिप को पिछले साल अक्टूबर के अंत में लॉन्च किया था. ये पहली कंपनी थी, जिसने Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ फोन लॉन्च किया था. हालांकि, ये फोन ग्लोबल मार्केट में अभी लॉन्च नहीं हुआ है. इसमें 3000 Nits की पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन, 120W की चार्जिंग और ब्रांड का नया Hyper OS मिलता है. 

Advertisement

Vivo X100 सीरीज 

इसके अलावा जनवरी में ही Vivo अपनी X100 सीरीज को लॉन्च कर रहा है. इस सीरीज में ब्रांड दो फोन्स X100 और X100 Pro लॉन्च करेगा. ये फोन्स दमदार कैमरा फीचर के साथ आएंगे. इसमें आपको बेहरीन डिस्प्ले और दमदार कैमरा मिलेगा. हालांकि, डिजाइन के मामले में कोई बड़ा अपग्रेड नहीं मिलेगा. कंपनी ने इन हैडसेट्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement