Advertisement

iPhone 16e आते ही बंद हो गए तीन iPhone मॉडल्स, वेबसाइट से भी हटे

Apple iPhone 16e की लॉन्चिंग के कुछ घंटे के बाद ही तीन पुराने iPhone मॉडल्स को डिसकंटीन्यू कर दिया है, इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और थर्ड जेनरेशन iPhone SE के नाम शामिल है. Apple के तीनों iPhone, ऑफिशियल भारतीय ऑनलाइन पोर्टल से रिमूव हो चुके हैं, जबकि अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेंगे. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

iPhone 16e iPhone 16e
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

भारत में Apple iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ तीन iPhone को डिसकंटीन्यू कर दिया है, इसमें iPhone 14, iPhone 14 Plus और थर्ड जेनरेशन iPhone SE के नाम शामिल हैं. Apple India के ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से इन हैंडसेट को रिमूव किया जा चुका है. 

Apple iPhone 16e की कीमत का भी ऐलान हो गया है. कंपनी ने 64GB वेरिएंट को रिमूव करते हुए 128GB को बेस वेरिएंट बना दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 59,990 रुपये है.

Advertisement

अन्य स्टोर पर होगी सेल 

Apple के तीनों iPhone, Apple ऑनलाइन स्टोर्स से रिमूव हो चुके हैं, जबकि अन्य ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहेंगे. बताते चलें कि iPhone 14 और iPhone 14 Plus को साल 2022 में लॉन्च किया था. 

यह भी पढ़ें: Apple का सबसे सस्ता iPhone 16e भारत में लॉन्च, इसमें हैं फीचर्स लाख रुपये वाले

C-1 Chip भी अनवील 

Apple iPhone 16e की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने अपनी लेटेस्ट C-1 Chip से भी पर्दा उठा दिया है, जो कंपनी की पहली 5G modem चिप है. आइए यहां iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स और कैमरा आदि के बारे में जानते हैं. 

iPhone 16e के स्पेसिपिकेशन्स 

iPhone 16e में 6.1-inch Super Retina XDR OLED स्क्रीन दिया है. इसमें 60Hz का रिफ्रेश रेट्स और 800nits पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield Material का यूज किया है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें: Apple iPhone 16e Vs iPhone 16: कौन सा फोन होगा आपके लिए बेहतर?

iPhone 16e का कैमरा सेटअप 

iPhone 16e में 48-megapixel का रियर कैमरा मिलेगा, जिसके साथ ऑप्टिकल जूम मिलता है. इसमें सेकेंडरी कैमरा लेंस नहीं है. 12-megapixel फ्रंट कैमरा दिया है.यहां आपको Dynamic Island की जगह स्टैंडर्ड नॉच डिजाइन मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement