Advertisement

सालों बाद यूजर्स को मिल रहा है कुछ नया, बदल गया है ट्रेंड, अब ऐसे दिखेंगे स्मार्टफोन्स

सालों बाद मोबाइल फोन यूजर्स को कुछ नया मिलने वाला है. स्मार्टफोन डिजाइन से बोर होने वाले लोगों के लिए ये ट्रेंड पसंद आएगा. क्योंकि अब कंपनियां बेहद पतले फोन लाने की तैयारी में हैं. स्लिम फोन नए नहीं हैं, लेकिन अब जो स्लिम फोन आएंगे वो पतले होने के साथ ही पावरफुल और प्रैक्टिकल भी होंगे. आइए जानते हैं Apple और Samsung इस स्पेस में क्या कर रहे हैं.

Samsung Galaxy S25 Edge Samsung Galaxy S25 Edge
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

Samsung ने अपने Galaxy S25 सीरीज लॉन्च इवेंट में Galaxy S25 Edge का टीजर दिखाया. इस फोन को शोकेस भी किया गया और ये अब तक का सबसे पतला Galaxy स्मार्टफ़ोन होगा. पिछले कुछ हफ्तों से iPhone 17 Air को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 17 Air कंपनी का सबसे पतला फोन होगा. इसी बीच सैमसंग का Galaxy S25 Edge का टीजर जारी करना इस बात की गारंटी है कि अब Super Slim Smartphones का ट्रेंड आ रहा है. 

Advertisement

ऐपल और सैमसंग के बाद अब दूसरी कंपनियां भी इसी साल पतले स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती हैं. अच्छी बात ये भी है कि अब मार्केट में पावरफुल बैटरी के साथ पतले स्मार्टफोन्स आ सकते हैं. क्योंकि Silicon Carbon बैटरी टेक की वजह से 5,000mAh तक की बैटरी वाले फ़ोन बेहद पतले हो सकते हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ OnePlus 13 Pro और Galaxy S25 भी इसके एग्जांपल्स हैं. 

Galaxy S25 Edge

स्लिम और प्रैक्टिकल स्मार्टफोन्स

स्मार्टफ़ोन मार्केट में पहले से भी पतले स्मार्टफोन्स आते रहे हैं, लेकिन वो ज्यादा प्रैक्टिकल नहीं हो सके. ज्यादातर स्लिम फ़ोन में बैटरी पावर के साथ कंपनियों को क्रॉम्पोमाइज करना होता है. इसलिए बैटरी बैकअप ख़राब हो जाती है और फ़ोन प्रैक्टिकल नहीं रहता है. लेकिन अब ये ट्रेंड बदल जाएगा. 

Apple iPhone 17 Air
 
iPhone 17 Air अगल लॉन्च होता है तो ये सस्ता नहीं होगा. ये पावरफुल फोन होगा और इसकी कीमत 1 लाख रुपये के आस पास होने की उम्मीद है. इसमें कंपनी iPhone 16 सीरीज वाला ही प्रोसेसर देगी, हालांकि कैमरा सिर्फ एक ही होगा, लेकिन वो भी पावरफुल होगा. 

कंप्यूटेशनल फोटॉग्रफी की वजह से हमने देखा है कि कैसे Pixel ने सिर्फ एक रियर कैमरे से कमाल कर दिखाया था. पोर्ट्रेट इफेक्ट अब AI के लिए काफी आसान है और थोड़ा सा एक्स्ट्रा सॉफ़्टवेयर और बेटर प्राइमरी सेंसर दे कर कंपनियां एक कैमरे से ही शानदार आउटपुट दे सकती हैं और ऐपल ठीक ऐसा ही करने वाला है. क्योंकि अगर कैमरा अच्छा नहीं हुआ तो लोग सिर्फ पतले फ़ोन के लिए 1 लाख रुपये नहीं लगाएंगे. 

Advertisement
iPhone 17 Air Concept - MacRumors

इसी तरह Galaxy S25 Edge में भी हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स होंगे. मुमकिन है कंपनी Galaxy S FE सीरीज़ को Galaxy Edge सीरीज़ से रिप्लेस कर दे. मुमकिन है कंपनी Galaxy S25 Edge को 70 से 70 हजार रुपये में लॉन्च करेगी. 

स्लिम स्मार्टफोन्स का ट्रेंड इस वजह से भी आ रहा है क्योंकि डिज़ाइन लेवल पर कुछ सालों से कंपनियां कुछ ख़ास नहीं कर रही हैं. Apple और Samsung अपने फ्लैगशिप सीरीज में इंक्रिमेंटल अपडेट्स दे रहे हैं, ऐसे में सुपर स्लिम फोन लोगों को थोड़ा अलग लगेगा. 

सैमसंग और ऐपल के बाद वन प्लस और वीवो जैसी कंपनियां भी अपना एक ख़ास सुपर स्लिम स्मार्टफोन्स इसी साल लॉन्च कर सकती हैं. क्योंकि स्लिम फ़ोन की रेस में कोई भी पीछे रहना नहीं चाहेगा. 

IPhone 17 Air की थिकनेस 6mm हो सकती है, जबकि Galaxy S25 Edge भी लगभग 6mm का हो सकता है. इतना ही नहीं, Galaxy S25 Edge में 200 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया जा सकता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement