Advertisement

Apple स्टोर में हुई iPhone की लूट, 100 नकाब पोश फिल्मी स्टाइल में घुसे, वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका में मंगलवार रात 8 बजे Apple Store को लूट के इरादे से निशाना बनाया गया, जिसमें कई टीनएजर्स ने मास्क पहनकर स्टोर में लूट की. पुलिस ने कई टीनएजर्स का पीछा किया और कुछ को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली. इस लूट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

100 नकाब पोश ने की iPhone की लूट. 100 नकाब पोश ने की iPhone की लूट.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

Apple ने इस महीने अपनी लेटेस्ट iPhone सीरीज से पर्दा उठाया है, जिनका नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और 15 Pro Max है. इसके टॉप एंड वेरिएंट की भारत में कीमत करीब 2 लाख रुपये है. अब ऐसे ही महंगे आईफोन के लूटने का वीडियो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, वायरल वीडियो को अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मास्क पहने हुए करीब 100 टीएनएनजर्स ने कुछ दुकानों को निशाना बनाया, जिनमें Apple स्टोर भी शामिल है. हालांकि बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची.

Advertisement

फिल्मी अंदाज में लूट  

इंटरनेट पर दो वीडियो सामने आई हैं. एक वीडियो में कई नकाबपोश युवक  Apple के स्टोर में जा घुसे, जिनकी संख्या करीब 100 बताई है. वे बड़े ही फिल्मी अंदाज में  स्टोर के अंदर दौड़ते हुए घुसे और फोन चोरी करके वहां से भागते हुए नजर आए. एक अन्य वीडियो में दिखाया कि दुकान में चोरी करके भागे नकाब पोश टीएनएजर्स को पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पकड़ लिया. 

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 Pro से यूजर्स हुए परेशान, स्क्रैच्स, ओवर हीटिंग और खराब एलाइनमेंट की शिकायत

क्या है मामला? 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे Apple Store को लूट के इरादे से निशाना बनाया गया, जिसमें कई टीनएजर्स ने मास्क पहनकर स्टोर में लूट की. पुलिस ने कई टीनएजर्स का पीछा किया और कुछ को गिरफ्तार करने में सफलता भी मिली. उनके पास से डिसकार्डेड आईफोन और आईपैड को रिकवर किया जा चुका है. 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 जैसे फीचर वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च, कीमत 9,699 रुपये से शुरू 

दिन के समय हुआ था एक प्रोटेस्ट 

दरअसल, इस लूट से कुछ घंटे पहले यानी दिन के समय वहां एक शांति पूर्वक प्रोटेस्ट निकाला. यह प्रोटेस्ट कोर्ट के फैसले के प्रति नराजगी जताते हुए निकाला था. दरअसल, फिलाडेल्फिया पुलिस ऑफिसर पर एक ड्राइवर को मारने का आरोप था, लेकिन कोर्ट ने पुलिस वाले पर लगने वाले आरोपों को खारिज कर दिया.

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 Pro Max ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल, सिर्फ 5 सेकेंड में हुआ ये हाल

प्रोटेस्ट और लूट का संबंध नहीं 

दरअसल, स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि लूट और प्रोटेस्ट में किसी भी तरह संबध नहीं है. कार्यकारी पुलिस चीफ जॉन स्टैंडफोर्ड ने बताया है कि यह काम असमाजिक तत्वों ने किया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement