Advertisement

Apple iPhone Fold जल्द होगा लॉन्च, इतने रुपये हो सकती है कीमत, जानिए डिटेल्स

iPhone Fold Price Leak: ऐपल जल्द ही अपना पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च कर सकता है. इसे लेकर Ming-Chi Kuo ने कुछ डिटेल्स शेयर की हैं. उन्होंने बताया है कि ये स्मार्टफोन काफी पतला होगा और इसमें फेस ID की जगह टच ID का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

iPhone Fold (Photo- Ming-Chi Kuo) iPhone Fold (Photo- Ming-Chi Kuo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

Apple के फोल्डेबल फोन्स पिछले कई सालों से चर्चा में बने हुए हैं. Samsung की इस सेगमेंट में एंट्री के बाद से अब तक कई चीनी ब्रांड्स अपने फोल्ड और फ्लिप फोन्स को लॉन्च कर चुके हैं. हालांकि, अभी तक ऐपल ने अपने फोल्डिंग फोन को लॉन्च नहीं किया है. माना जा रहा है ये कहानी अगले साल यानी 2026 में बदल जाएगी. 

Advertisement

ऐपल अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है. इसका प्रिडिक्शन एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने किया है. उन्होंने इस iPhone के फीचर्स और डिजाइन को लेकर भी जानकारी दी है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

क्या होंगे फीचर और स्पेसिफिकेशन्स? 

Ming-Chi Kuo का मानना है कि ऐपल बुक स्टाइल फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन में 7.8-inch का क्रीज फ्री इनर डिस्प्ले मिलेगा, जबकि आउटर डिस्प्ले 5.5-inch का हो सकता है. स्मार्टफोन 9 से 9.5mm मोटाई का हो सकता है और अन्फोल्ड होने पर इसकी मोटाई घटकर 4.5mm से 4.8mm तक हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: Samsung ला रहा सबसे स्लिम फोन, भारत में जल्द होगी लॉन्चिंग, iPhone Air से होगा मुकाबला

हिंज को तैयार करने में स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम एलॉय का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, केसिंग के लिए कंपनी टाइटेनियम एलॉय का ही इस्तेमाल करेगी. स्मार्टफोन में डुअल लेंस रियर कैमरा और फोल्ड व अनफोल्ड दोनों मोड के लिए फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. 

Advertisement

Kuo का कहना है कि कंपनी इस फोन में साइड बटन के जरिए Touch ID दे सकती है. फोन में फेस ID नहीं दी जा सकती है, क्योंकि इसकी मोटाई बहुत कम होगी. इस iPhone में AI फीचर्स पर भी फोकस रहेगा, जिससे लोगों को मल्टीमॉडल फंक्शनैलिटी मिलेगी. हालांकि, इस फोन के बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं आई है. 

यह भी पढ़ें: Trump के टैरिफ से क्या महंगे हो जाएंगे iPhones? भारत पर क्या होगा असर

कितनी होगी कीमत? 

ऐपल के दूसरे फोन्स की तरह ही ये हैंडसेट भी प्रीमियम प्राइसिंग पर लॉन्च होगा. रिपोर्ट्स की मानें, तो हैंडसेट की कीमत 2000 डॉलर (लगभग 1.75 लाख रुपये) से 2500 डॉलर (लगभग 2.17 लाख रुपये) हो सकती है. ज्यादा कीमत होने के बाद भी कई लोगों को ये फोन आकर्षित कर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement