Advertisement

iPhone के जिस फीचर से FB नाराज है वो अब भारत में भी यूजर्स को मिल रहा है

Apple का प्राइवेसी फीचर इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल ये ऐसा फीचर है जिससे यूजर्स को ये ऑप्शन मिलेगा कि वो ऐप को ट्रैक करने से मना कर सकें.

Photo for representation Photo for representation
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • Apple iPhone यूजर्स को भारत में प्राइवेसी प्रॉम्प्ट फीचर दिया जा रहा है.
  • iOS 14.4 के साथ इस फीचर को आना था, लेकिन iOS 14.3 में भी ये फीचर दिख रहा है.

Apple के जिस प्राइवेसी फीचर को लेकर पिछले कुछ समय से फेसबुक नाराज है, अब वो फीचर भारत में भी दिया जाने लगा है. दरअसल ऐपल का ये प्राइवेसी प्रॉम्पट फीचर iOS 14.3 का हिस्सा है जिसका अपडेट कुछ समय पहले ही जारी किया गया है. 

हालांकि पहले बताया जा रहा था कि ये प्राइवेसी प्रॉम्पट का ये फीचर iOS 14.4 के साथ दिया जाएगा, लेकिन कुछ यूजर्स को अभी ये फीचर देखने को मिला है. ये फीचर सिर्फ कुछ ऐप्स के साथ ही काम कर रहा है. 

Advertisement

हालांकि ये अभी भी सभी ऐप्स के साथ नहीं है, बल्कि कुछ ऐप्स ओपन करने पर ही प्राइवेसी का ये फीचर दिख रहा है. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने  iPhone में AJIO ऐप ओपन करेंगे तो आपतो प्राइवेसी प्रॉम्प्ट दिखेगा. 

 इस ऐप को ओपन करते ही एक पॉप अप मिलेगा जिसमें दो ऑप्शन होंगे. पहला ऑप्शन Ask App not to Trak यानी ऐप से कहें कि आपको ट्रैक न करे, और दूसरा Allow - यानी खुद को ट्रैक होने दें. 

अब यहां ट्रैक का मतलब कई चीज है. ऐप्स यूजर्स को टार्गेटेड ऐड देने के लिए ट्रैक करते हैं. इनमें यूजर्स का बिहेवियर से लेकर पर्सनल डीटेल्स तक शामिल होती हैं जिनका ऐक्सेस ऐप्स को देना होता है.

यही वो फीचर है जिससे फेसबुक नाराज है और फुल पेज ऐड दे कर ऐपल को टार्गेट कर रहा है. फेसबुक ने बड़े चतुराई के साथ ये एजेंडा सेट करने की कोशिश की है कि इस फीचर से छोटे बिजनेस का नुकसान होगा और फेसबुक छोटे बिजनेस का हित देख रही है. 

Advertisement

लेकिन सच्चाई तो ये भी है कि अगर लोग फेसबुक द्वारा ट्रैक किए गए यूजर डेटा और बिहेवियर को लेकर अवेयर हो गए और ऐपल के इस फीचर का यूज करके फेसबुक को ट्रैक करने से रोकने लगे तो कंपनी की कमाई पर भी असर पड़ेगा. क्योंकि फेसबुक की ज्यादतर कमाई ऐड से होता है और ये टार्गेटेड ऐड के लिए फेसबुक यूजर डेटा कलेक्ट करता है. 

आपको बता दें कि ऐपल के सीईओ टिम कुक ने फेसबुक के इस फुल पेज ऐ़ड के बाद कहा है कि फेसबुक यूजर्स का डेटा ट्रैक करना जारी रख सकता है, ये फीचर सिर्फ परमिशन लेने के लिए है. यानी इस फीचर से फेसबुक पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कम से कम अब यूजर्स को ऐप ओपन करने पर ये ऑप्शन मिलेगा कि वो फेसबुक को मना कर सकें कि वो उन्हें ट्रैक न करे. 

इस मामले में प्राइवेसी फोकस्ड संस्था इलेक्ट्रॉनिक फ्रंटियर फाउंडेशन यानी EFF का भी स्टेटमेंट आ गया है. इनका कहना है कि फेसबुक लोगों को iOS 14 में किए जा रहे बदलावों को लेकर पूरी स्टोरी नहीं बता रहा है. फेसबुक का ये कहना हास्यास्पद है कि ऐपल का ये प्राइवेसी फोकस्ड फीचर यूजर्स के लिए बुरा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement