Advertisement

iPhone अपडेट करते ही लौट आईं 14 साल पुरानी फोटोज, डिलीट करने पर भी नहीं हो रही रिमूव

iOS 17.5 Update: क्या हो अगर आपकी सालों पहले डिलीट की हुई फोटोज वापस आने लगें. ऐसा ही कुछ इन दिनों iPhone यूजर्स के साथ हो रहा है. दरअसल, iOS 17.5 अपडेट के साथ एक बग आया है. इस बग की वजह से सालों पहले डिलीट की हुई फोटोज वापस आ रही हैं. यूजर्स इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. एक सवाल ये भी है कि ऐपल कितने सालों तक आपका डेटा स्टोर करके रखता है.

iPhone पर वापस आ रही हैं डिलीट की हुईं फोटोज iPhone पर वापस आ रही हैं डिलीट की हुईं फोटोज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद कई बार यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ हाल में iOS 17.5 अपडेट के साथ हुआ है. iPhone यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि लेटेस्ट अपडेट के बाद उनकी डिलीट की हुई फोटोज वापस आ गई हैं. सालों पुरानी फोटोज वापस आ रही है. 

इससे भी बुरा ये है कि जैसे ही कोई इन फोटोज को डिलीट कर रहा है, वे दोबारा वापस आ रही है. नए फीचर्स और इम्प्रूमेंट के साथ आने वाला सॉफ्टवेयर अपडेट्स कई बार मुसीबत भी बन जाता है. ऐसा ही iPhone यूजर्स के साथ हो रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला. 

Advertisement

क्या है पूरा मामला? 

ये बग उस वक्त लाइट में आया, जब एक iPhone यूजर ने इसके बारे में Reddit पर पोस्ट किया. यूजर ने बताया कि उसने जिन फोटोज को साल 2021 में डिलीट कर दिया था, वो iOS 17.5 अपडेट के बाद वापस आ रही हैं. ये फोटोज एक टैग- Recently Uploaded to iCloud के साथ वापस आ रही हैं. 

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में कम हुई iPhone की सेल, लेकिन भारत को लेकर खुश हैं Tim Cook, जानिए क्यों

इसके बाद कई दूसरे यूजर्स ने भी इस तरह का एक्सपीरियंस शेयर किया. एक यूजर ने बताया कि 2010 की फोटोज उसके फोन में वापस आ गई हैं. एक और यूजर ने लिखा कि 6 फोटोज अलग-अलग टाइम की एक साथ वापस आ गई हैं. यानी सालों पुरानी फोटोज वापस आ रही हैं. 

Advertisement

इसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं. सबसे बड़ा सवाल है कि ऐपल उनका डेटा कब तक रखता है. अगर किसी की 14 साल पुरानी तस्वीर, जो उसने डिलीट कर दी थी, वापस आ गई है तो ऐपल के पास आपका कितना पुराना डेटा रखा होगा. 

यह भी पढ़ें: iPhone और PC पर काम करना होगा आसान! जानें क्या है Apple का OpenELM

क्या ऐपल आपकी डिलीट की हुईं फोटोज रखता है? 

Apple Support के मुताबिक आपकी डिलीट की हुईं फोटोज Recently Deleted एल्बम में 30 दिनों तक रहती है. इसके बाद इन्हें डिवाइस से रिमूव कर दिया जाता है. अगर आप Recently Deleted एल्बम से इन फोटोज को मैन्युअली डिलीट कर देते हैं, तो ये फोटोज हमेशा के लिए डिलीट हो जाती हैं. 

एक Reddit यूजर ने लिखा की iOS सिस्टम किसी तरह से इन डिलीट हुई फोटोज को वापस खोज ले रहा है. हालांकि, इसकी जानकारी नहीं है कि ये कैसे हो रहा है. इसके लिए हमें ऐपल के जवाब का इंतजार करना होगा. उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इस बग को फिक्स करके नया अपडेट रिलीज करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement