Advertisement

Apple से पहले इस कंपनी ने बना दिया iPhone जैसा फोल्डिंग फोन, कीमत 4 हजार से भी कम

Apple Foldable Phone: ऐपल ने अभी तक अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च नहीं किया है. हालांकि, कुछ ब्रांड्स iPhone जैसे डिजाइन वाला फोल्डिंग फोन पहले से मार्केट में बेच रहे हैं. ऐसा ही एक फोन भारत में 4 हजार रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध है. हम बात कर रहे हैं BlackZone BZ Fold की. आइए जानते हैं इस फोल्डिंग फोन की डिटेल्स.

iPhone जैसे डिजाइन वाला फोल्डिंग फोन हुआ लॉन्च iPhone जैसे डिजाइन वाला फोल्डिंग फोन हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

क्या आप भी Apple के फोल्डिंग iPhone का इंतजार कर रहे हैं? वैसे तो ऐपल ने अपने फोल्डिंग फोन की लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मार्केट में कई ऐसे फोन बिक रहे हैं, जो ऐपल की कॉपी लगते हैं. ऐसा ही एक फोल्डिंग फोन भारतीय बाजार में भी बिक रहा है. 

BlackZone नाम की एक कंपनी ने मार्केट में ऐसा फोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसे आप 4 हजार रुपये से कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसका कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक iPhone 15 Pro से प्रेरित दिखता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिसेशन्स? 

इस हैंडसेट का नाम BlackZone BZ Fold है, जो एक फीचर फोन है. यानी इसमें आपको स्मार्टफोन वाली टच स्क्रीन और दूसरे फीचर्स नहीं मिलेंगे. हां, फोन पीछे से iPhone के प्रो मॉडल जैसा ही लगता है. इसमें डुअल स्क्रीन मिलती है. फोन की मेन स्क्रीन 2.4-inch की है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart से खरीदा Nothing Phone 2a, बॉक्स खोला तो मिला iPhone जैसा दिखने वाला सस्ता फोन

हैंडसेट के रियर साइड में एक छोटा डिस्प्ले मिलता है, जिसकी मदद से कॉल रिसीव कर सकते हैं और सॉन्ग चेंग कर पाएंगे. ये फोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 2000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 32GB तक मेमोरी एक्सपैंड करने का ऑप्शन मिलता है. 

इसके अलावा फोन में ऑडियो कॉल रिकॉर्डिंग, FM रेडियो और MP3/MP4 प्लेयर मिलता है. डिवाइस इन-बिल्ट टॉर्च के साथ आता है.  कंपनी 2MP का रियर कैमरा भी ऑफर करती है, जो फोटोज और वीडियो दोनों ही क्लिक कर सकता है. हां, फोटोज में रियर कैमरा मॉड्यूल ट्रिपल कैमरा जैसा लगता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, कस्टमर को देने पड़े 10 हजार, iPhone का किया था ऑर्डर

कितना प्राइस है?

कीमत की बात करें, तो ये फोन 3299 रुपये की कीमत पर आता है. इस फोन को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement