Advertisement

भारत में Apple के पहले स्टोर की पहली तस्वीर, यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस, ग्रैंड ओपनिंग की तैयारी

Apple First Store In India: ऐपल आधिकारिक रूप से अपना पहला रिटेल स्टोर भारत में लॉन्च कर रहा है. कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी है. भारत में ऐपल का पहला स्टोर मुंबई में खुलेगा. ऐसा नहीं है कि इससे पहले ऐपल के प्रोडक्ट्स रिटेल स्टोर्स पर नहीं बिकते थे, लेकिन ये पहला आधिकारिक ऐपल स्टोर होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में खुलेगा भारत में Apple का पहला रिटेल स्टोर मुंबई में खुलेगा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

ऐपल फैंस का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला हैं. भारत में ऐपल अपना पहला आधिकारिक रिटेल स्टोर ओपन करने जा रहा है. कई साल के इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने Apple BKC की ओपनिंग को कन्फर्म कर दिया है. यह भारत में कंपनी का पहला रिटेल स्टोर होगा, जो मुंबई में खुलेगा. 

शायद आपने इससे पहले भी किसी रिटेल स्टोर या फिर मॉल से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीदे हों, लेकिन इनमें से कोई भी ऐपल का आधिकारिक स्टोर नहीं था. बल्कि ये सभी ऐपल के ऑथराइज्ड पर्टनर स्टोर थे. कंपनी भारत में अपना पहला अब खोलने जा रही है.

Advertisement

Jio World Drive मॉल में खुलेगा स्टोर

मुंबई में ऐपल का ये स्टोर Jio World Drive Mall में होगा. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है. ऐपल ने बताया,  'आइकॉनिक काली-पीली टैक्सी आर्ट से इंस्पायर्ड Apple BKC के क्रिएटिव में कलरफुल इंटरप्रेटेशन मौजूद है. यहां कस्टमर्स को कई ऐपल प्रोडक्ट्स और सर्विसेस मिलेंगी.'

यहां पर एक क्लासिक ऐपल क्रिएटिव मौजूद है, जिसमें Hello Mumbai का ग्रीटिंग है. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो Jio World Drive मॉल में खुलने वाला ऐपल का पहला स्टोर 22,000 स्कॉयर फीट में होगा. ऐपल ने इस स्टोर के लिए विभिन्न पोस्ट पर लोगों की नियुक्ति शुरू कर दी है. 

दिल्ली का नंबर कब आएगा?

इस साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही कंपनी ने कई लोगों को अपने पहले रिटेल स्टोर के लिए हायर किया है. कंपनी जल्द ही एक और स्टोर ओपन कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरा स्टोर नई दिल्ली के CityWalk मॉल में होगा. ये स्टोर 10 हजार से 12 हजार स्कॉयर फीट एरिया में हो सकता है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अप्रैल और जून 2023 के बीच ऐपल के दो रिटेल स्टोर भारत में खुल सकते हैं. नए स्टोर की ओपनिंग को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने नया Apple BKC वॉलपेपर रिलीज किया है. इसके साथ ही ऐपल म्यूजिक पर मुंबई के लिए स्पेशल प्लेलिस्ट जारी की है. इसे आप ऐपल इंडिया की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

क्या होगा फायदा? 

आपके मन में शायद ये सवाल आया हो कि इससे फायदा क्या होगा? यानी ऐपल के आधिकारिक स्टोर से क्या मिलेगा. सबसे बड़ा फायदा यहां प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का होगा. आपको एक ही स्टोर पर ऐपल के सभी प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही यहां सबसे पहले कोई भी स्टॉक आएगा.

इतना ही नहीं यूजर्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी मिल सकते हैं. ऐपल इसके साथ ही बेहतर ऑफ्टर सेल सर्विसेस भी ऑफर करेगा. इन सब के साथ यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव ऑफर्स भी मिल सकते हैं, जो सिर्फ ऐपल स्टोर पर ही उपलब्ध होंगे. कंज्यूमर्स को यहां पर एक नया एक्सपीरियंस मिलेगा. 

अब तक क्यों नहीं खुला स्टोर? 

एक सवाल और है, जो आपके मन में आ सकता है कि अब तक ऐपल स्टोर क्यों नहीं खुला. भारत में विदेशी कंपनियों को लेकर कुछ कानून हैं. ऐसे ही एक कानून की वजह से ऐपल अब तक अपना स्टोर नहीं खोल पाया था. इसके लिए भारत में ऐपल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग जरूरी थी.

Advertisement

स्टोर पर बिकने वाले प्रोडक्ट्स में से 30 परसेंट का मेड इन इंडिया होना भी जरूरी होता है. iPhone की मैन्युफैक्चिंग भारत में शुरू करने के साथ ही ऐपल को स्टोर खोलने की मंजूरी मिल गई थी.

कंपनी अपना स्टोर साल 2020 में ही खोलने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से कंपनी ने इसे 2021 तक के लिए टाल दिया. कोरोना के आने के साथ ही इसमें और देरी होती गई. अब कंपनी इसे ऑनलाइन ओपन करने जा रहा है. बता दें कि ऐपल ने अपना ऑनलाइन स्टोर साल 2020 में ही लॉन्च किया था. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement