Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ न्यू Apple iPad Mini, मिलेगा AI सपोर्ट, बस ये है कीमत

Apple iPad mini (A17 Pro Chip) भारत में लॉन्च हो चुका है. लेटेस्ट चिप के बाद यूजर्स को Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. पुराने वर्जन की तुलना में लेटेस्ट वर्जन के अंदर बेहतर परफोर्मेंस मिलेगी. इसके अलावा कैमरा सिस्टम में भी इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगा. आइए Apple iPad mini (A17 Pro Chip) के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

New Apple iPad mini New Apple iPad mini
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

Apple ने भारत में अपना अपडेटेड iPad Mini लॉन्च कर दिया है. यह  iPad Mini पावरफुल A17 Chip के साथ आता है. इस नई चिप की मदद से डिवाइस की परफोर्मेंस बेहतर होगी और Apple के न्यू पर्सनल इंटेलीजेंस Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा. 

Apple Intelligence की मदद से यूजर्स को AI के कई नए फीचर्स मिलेंगे, जिसमें दूसरी लैंग्वेज को समझना आसान होगा. इसकी मदद से इमेज क्रिएशन और कई फीचर्स देखने को मिलेंगे. 

Advertisement

न्यू A17 Pro Chip के तहत 6-core CPU और 5-core GPU मिलेगी. ऐसे में पुराने वर्जन की तुलना में लेटेस्ट हैंडसेट में 30 परसेंट CPU बेहतर परफोर्मेंस और ग्राफिक्स परफोर्मेंस भी 25 परसेंट तक बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें: Apple की धमाकेदार दिवाली सेल, मिस ना करें ये शानदार डील्स

iPad Mini (A17 Pro) के फीचर्स 

iPad Mini (A17 Pro) में यूजर्स को 8.3-inch Liquid Retina डिस्प्ले मिलेगा. इस iPad में यूजर्स को Apple Pencil Pro का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज में ऑल डे बैटरी बैकअप दे सकता है. 

iPad Mini की कीमत 

iPad Mini अभी प्री ऑर्डर के लिए मौजूद है और 23 अक्टूबर से इसकी सेल शुरू होगी. इसकी शुरुआती कीमत 49,900 रुपये है, जिसमें Wifi Model मिलता है. इसके अलावा Wi-Fi + Cellular वर्जन के लिए 64,900 रुपये खर्च करने होंगे. इसमें स्टोरेज के तीन ऑप्शन मिलेंगे, जो 128GB, 256GB और 512GB के हैं. ये चार कलर वेरिएंट ब्लू, पर्पल, स्टारलाइट और स्पेस ग्रे का ऑप्शन मिलेगा. 

Advertisement

बेहतर किया कैमरा सेटअप 

न्यू iPad Mini में कैमरा सिस्टम को भी बेहतर किया गया है. इसमें 12MP का वाइड रियर कैमरा है. यह Smart HDR 4 को सपोर्ट करेगा. इसमें Dynamic Range में इजाफा किया है. इसमें 12MP Ultra Wide फ्रंट कैमरा दिया है.  

यह भी पढ़ें: Apple दिल्ली, मुंबई के बाद भारत के इन शहरों में खोलेगा 4 नए स्टोर, देखें बिनेजस आजतक

भारत में iPad Mini को कैसे खरीदें 

न्यू iPad Mini को ऑनलाइन खरीदना बहुत ही आसान है. इसके लिए Apple के ऑफिशियल स्टोर और ऑथराइज्ड रिसेलर से खरीदा जा सकता है. हालांकि सेल के दौरान कंपनी कुछ बैंक ऑफर्स का भी ऐलान कर सकती है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement