Advertisement

Apple AirPods Max लॉन्च, कीमत 59,900 रुपये. जानें फीचर्स

Apple AirPods Max: ऐपल ने ओवर द इयर डिज़ाइन के साथ AirPods Max लॉन्च कर दिया है. कंपनी के मुताबिक़ इसमें ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन जैसे कई एडवांस्ड फ़ीचर्स हैं और ये 20 घंटे का बैकअप देगा.

Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • Apple ने ओवर द इयर डिज़ाइन वाला AirPods Max लॉन्च किया है.
  • AirPods Max में कई ख़ासियतें हैं और इसके साथ एक केस भी दिया जाएगा.

Apple ने ओवर द इयर हेडफ़ोन AirPods Max लॉन्च कर दिया है. पहले खबर थी कि कंपनी इसे iPhone 12 सीरीज के साथ ही लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसे अब लॉन्च किया गया है.

AirPods Max लॉन्च के लिए कंपनी ने किसी तरह का कोई इवेंट नहीं आयोजित किया है. ऐपल के मुताबिक़ इस ओवर इयर डिज़ाइन AirPods Max में ऐडेप्टिव EQ सहित ऐक्टिव नॉयज कैंसिलेशन फ़ीचर दिया गया है.

Advertisement

Apple AirPods Max में H1 चिप लगा गया है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें स्पैटियल ऑडियो, ट्रांसपेरेंसी मोड जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं. भारत में इसकी कीमत 59,900 रुपये है.

Apple AirPos Max को पांच कलर वेरिेएंट्स में पेश किया गया है. इनमें स्पेस ग्रे, सिल्वर, स्काई ब्लू, ग्रीन और पिंक शामिल हैं. अमेरिका में इसके लिए प्री ऑर्डर आज से ही शुरू हैं, लेकिन इसकी बिक्री 15 दिसंबर से शुरू हो रही है.

डिज़ाइन की बात करें AirPods Max में निट मेश कैनोपी है और स्टेनलेस स्टील हेडबैंड दिया गया है. कंपनी ने कहाहै कि अलग अलग हेड शेप और साइज़ के हिसाब से इसमें दिया गया स्टील हेडबैंड एडजस्ट किया जा सकता है.

AirPods Max  में डिजिटल क्राउन दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये डिजिटल क्राउन Apple Watch से इंस्पायर्ड है. इस क्राउन (रोटेटिंग बटन) से यूजर्स वॉल्यूम कंट्रोल कर सकते हैं.

Advertisement

Apple Watch की तरह की दिए गए क्राउन से प्ले या पॉज किया जा सकता है. ऑडियो ट्रैक्स स्किप किए जा सकते हैं, कॉल का जवाब दे सकते हैं और एंड कर सकते हैं. इस क्राउन से सिरी भी ऐक्टिवेट किया जा सकता है.

इसमें टेलीस्कोपिंग हेडबैंड आर्म्स दिए गए हैं जिससे इसे आसानी से एक्स्टेंड किया जा सकता है.

ऑडियो क्वॉलिटी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 40mm के डायनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं जिसे ऐपल ने ही डिज़ाइन किया है. कंपनी ने दावा किया है कि इस ड्राइवर से क्रिस्प, डीप बेस, सटीक मिड रेंज और हाई फ्रिक्वेंसी नोट हासिल किया जा सकता है.

Apple AirPods Max को iPhone से कनेक्ट करना AirPods जितना ही आसान होगा. कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी 20 घंटे तक की बैकअप दे सकती है.

Apple AirPods Max के साथ सॉफ्ट स्लिम स्मार्ट केस दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि इस केस में रख कर इसकी चार्जिंग को प्रिजर्व किया जा सकेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement