Advertisement

Apple ने लॉन्च किया 128GB RAM वाला पावरफुल कम्प्यूटर Mac Studio, कीमत और फीचर्स हैरान कर देंगे

Apple Mac Studio: ऐपल ने मंगलवार को हुए अपने लेटेस्ट इवेंट में पावरफुल कम्प्यूटर लॉन्च किया है. Apple Mac Studio 128GB तक RAM और 8TB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Apple Mac Studio Apple Mac Studio
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • Mac Studio हुआ लॉन्च
  • 128GB तक RAM और 8TB तक स्टोरेज
  • M1 Ultra प्रोसेसर के साथ है डिवाइस

Apple ने 8 मार्च के इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. सस्ते iPhone के साथ ही Apple ने अपना पावरफुल कम्प्यूटर यानी Mac Studio भी लॉन्च किया है. नया डिवाइस प्रोफेशनल्स के लिए है, जो बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं. Mac Studio के साथ ही ब्रांड ने Studio Display भी लॉन्च किया है.

Mac Studio दमदार फीचर्स के साथ आता है. यह डिवाइस M1 चिपसेट वाले Mac Mini से ऊपर है और मौजूदा Intel बेस्ड Mac Pro से भी बेहतर है. कंपनी ने इसमें M1 Max और M1 Ultra प्रोसेसर का ऑप्शन दिया है. दोनों ही प्रोसेसर के साथ अलग-अलग रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलता है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Mac Studio, Apple Studio Display price in India

Apple ने Mac Studio दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसके M1 Max प्रोसेसर, 32GB RAM और 512GB SSD वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है. वहीं M1 Ultra प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 3,89,900 रुपये से शुरू है, जो 64GB RAM और 1TB SSD के साथ आता है.

पावरफुल कम्प्यूटर का टॉप वेरिएंट 7,89,900 रुपये में आता है. Apple Studio Display की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत डिवाइस के स्टैंडर्ड ग्लास वेरिएंट की है. वहीं इसका नैनो-टेक्स्चर ग्लास वेरिएंट 1,89,900 रुपये में आता है. 

Mac Studio specifications

Apple का Mac Studio का साइज Mac Pro के मुकाबले छोटा है. काफी हद तक यह डिवाइस Mac Mini जैसा लगता है, लेकिन इसकी ऊंचाई ज्यादा है. इसमें USB टाइप-सी पोर्ट या थंडरबोल्ट पोर्ट्स और SDXC कार्ड स्लॉट फ्रंट में दिया गया है. रियर साइड में भी आपको कई सारे पोर्ट्स मिलते हैं.

Advertisement

इसमें आप 10GB Ethernet, HDMI, Thunderbolt 4 और दो USB-A पोर्ट्स जोड़ सकते हैं. साथ ही डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. मैक स्टूडियो में Wi-Fi 6 और ब्लूटूथ 5 कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. इसमें आपको 32GB RAM, 64GB RAM और 128GB RAM का ऑप्शन मिलता है.

डिवाइस 512GB SSD के साथ आता है. M1 Ultra प्रोसेसर में 20 CPU Core और 64 GPU Core मिलते हैं, जो 12GB तक RAM और 8TB तक SSD स्टोरेज सपोर्ट करता है. डिवाइस के टॉप कॉन्फिग्रेशन में M1 Ultra प्रोसेसर, 128GB RAM और 8TB तक स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 7,89,900 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement