Advertisement

आधी कीमत पर मिल रहा Apple MacBook Air M1, Flipkart पर है बंपर ऑफर

Apple MacBook Air M1 Discount Offer: Flipkart पर इस वक्त कोई बड़ी सेल नहीं चल रही है, लेकिन Apple MacBook Air M1 पर बेहतरीन ऑफर मिल रहा है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप लैपटॉप को आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं Apple MacBook Air M1 पर मिल रहे डिस्काउंट बेनिफिट्स और दूसरी डिटेल्स.

Apple MacBook Air M1 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट Apple MacBook Air M1 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:34 PM IST

नया लैपटॉप खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर मिल रहे ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. वैसे तो इस प्लेटफॉर्म पर फिलहाल कोई बड़ी सेल नहीं चल रही है, लेकिन कई डिवाइसेस पर बेहतरीन ऑफर जरूर मिल रहा है. ऐसा ही एक ऑफर Apple MacBook Air M1 पर है. 

इस डिवाइस को आप डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स के बेनिफिट के साथ खरीद सकते हैं. MacBook Air M1 का ओरिजनल प्राइस 99,900 रुपये है. तमाम डिस्काउंट्स और ऑफर्स के बाद आप इस डिवाइस को 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

Apple MacBook Air M1 पर क्या हैं ऑफर्स? 

Flipkart पर ये लैपटॉप 29 परसेंट के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. फ्लैट डिस्काउंट के बाद इस डिवाइस की कीमत 99,900 रुपये से घटकर 69,990 रुपये हो जाती है. इसके अलावा आपको 5000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट SBI क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Apple Let Loose इवेंट का हुआ ऐलान, इस तारीख को लॉन्च होंगे नए iPad मॉडल्स, जानिए डिटेल्स

आप चाहें तो एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. इस पर आप कई हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर के जरिए बचा सकते हैं. ध्यान रहे कि एक्सचेंज वैल्यू डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करती है. सभी डिस्काउंट्स के बाद Apple MacBook Air M1 की कीमत घटकर 50 हजार रुपये से कम पहुंच जाती है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

MacBook Air M1 में 13.3-inch का LED Backlit Retina डिस्प्ले मिलता है. ये लैपटॉप Apple M1 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 8GB RAM दिया गया है. इसके अलावा 256GB का SSD स्टोरेज मिलता है. लैपटॉप Backlit की-बोर्ड के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन को लगेगा एक और झटका, भारत के लिए Apple का खास प्लान, जल्द हो सकती है बड़ी डील

इसमें टच आईडी का सपोर्ट भी दिया गया है. कैमरा की बात करें, तो लैपटॉप 720P फेसटाइम HD कैमरा के साथ आता है. MacBook Air M1 को पावर देने के लिए 49.9Wh की बैटरी दी गई है. इसके साथ 30W का USB टाइप-सी चार्जिंग एडॉप्टर मिलता है. लैपटॉप में 2 थंडरबोल्ट पोर्ट और 2 USB 4 पोर्ट्स मिलते हैं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement