Advertisement

सालों से था ऐपल फैंस को इंतज़ार, iPhone 14 सीरीज़ के साथ होगी इस फीचर की शुरुआत

iPhone 14 सीरीज के साथ ऐपल ऑलवेज ऑन डिस्प्ले देना शुरू कर सकता है. हालांकि ये कोई नया फीचर नहीं है, क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ये फीचर कई साल से मिल रहा है.

iPhone 14 Concept iPhone 14 Concept
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST
  • क्या इस बार मिलेगा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले?
  • एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में पहले से मिलता है ये फीचर

iPhone 14 सीरीज़ सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. हर बार की तरह इस बार भी ऐपल फैंस को कंपनी से काफ़ी उम्मीदें हैं. वो बात अलग है कि पिछले कुछ सालों से ऐपल फैंस को नए आईफ़ोन लॉन्च के साथ निराशा ही हाथ लग रहा है. क्योंकि कुछ ग्राउंडब्रेकिंग नहीं हो रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले दिया जाएगा. दरअसल ये रिपोर्ट पिछले साल भी आई थी, लेकिन iPhone 13 सीरीज़ के साथ कंपनी ने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फ़ीचर नहीं दिया.

Advertisement

ब्लूमबर्ग के Mark Gurman की रिपोर्ट के मुताबिक़ iOS 16 के साथ ऐपल ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फ़ीचर जारी कर सकता है. इसके तहत फ़ोन लॉक्ड रहने पर भी डिस्प्ले पर इन्फ़ॉर्मेशन देखी जा सकेगी.

गौरतलब है कि ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का कॉनसेप्ट और फ़ीचर काफ़ी पुराना है. कई सालों से एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ये फ़ीचर दिया जा रहा है और अब मार्केट में 10 हज़ार रुपये तक के स्मार्टफ़ोन में ये फ़ीचर देखने को मिलता है.

अगर Apple अपने नेक्स्ट जेनेरेशन iPhone मॉडल्स में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले देती है तो देखना दिलचस्प होगा कि ये एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स से किस तरह अलग होता है.

ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 14 Pro सीरीज़ में दिया जाने वाला ऑलवेज ऑन डिस्प्ले Apple Watch Series 5 और इसके ऊपर के वेरिएंट्स में दिए गए ऑलवेज ऑन डिस्प्ले की तरह ही काम करेगा.

Advertisement

आईफ़ोन काफ़ी पहले से ही कम पावर बैकअप देने के लिए जाना जाता है. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले एक ऐसा फ़ीचर है जो बैटरी कंज्यूम करता है. ऐसे में ऐपल इसमें ऐपल वॉच के लेटेस्ट मॉडल्स की तरह ही LTPO डिस्प्ले यूज करेगा या नहीं ये फ़िलहाल क्लियर नहीं है.

ऑलवेज ऑन डिस्प्ले में आम तौर पर टाइम, बैटरी लेवल और विजेट्स जैसे फ़ीचर्स मिलते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ iOS 16 के साथ दिया जाने वाला ये फ़ीचर भी इसी तरह का होगा. हालाँकि ये हार्डवेयर बेस्ड फ़ीचर ही होगा.

हार्डवेयर बेस्ड फ़ीचर होने की वजह ऑलवेज ऑन डिस्प्ले iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ही मिलेगा. हालाँकि ये फ़ीचर अगले हफ़्ते होने वाले WWDC 2022 के दौरान ऐलान किया जा सकता है, लेकिन ये सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ हर आईफ़ोन में नहीं दिया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement