Advertisement

विदेशों में कई लोगों की जान बचा चुका है Apple का ये फीचर, अब भारतीय iPhone यूजर्स के लिए आ रहा

Apple अपने सेटेलाइट बेस्ड SOS फीचर की शुरुआत जल्द ही भारत में कर सकता है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. यह फीचर बिना मोबाइल नेटवर्क, बिना वाईफाई और बिना इंटरनेट के काम करता है. विदेश में इस फीचर ने कई लोगों की जान बचाने में मदद की है. अब यह भारत में भी ये फीचर बड़े काम का साबित हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे?

Apple की सेटेलाइट बेस्ड SOS सर्विस. Apple की सेटेलाइट बेस्ड SOS सर्विस.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

Apple की एक सेटेलाइट बेस्ड SOS सर्विस है, जिसकी मदद से iPhone यूजर्स बिना इंटरनेट और बिना मोबाइल नेटवर्क के सहायता मांग सकते हैं. यह फीचर ऑटोमैटिक काम करता है. अमेरिका समेत विदेशों में जहां ये सर्विस लाइव हो चुकी है, ये अब तक कई लोगों की जान तक बचा चुकी है. अब यह सर्विस जल्द ही भारत में दस्तक दे सकती है. 

Advertisement

Apple की सेटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर Globalstar भारतीय मार्केट में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है, ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. मोबाइल सेटेलाइट सर्विस नेटवर्क की मदद से iPhone को डायरेक्ट टू हेडसेट इमरजेंसी SOS फीचर्स मिलता है. यह सेटेलाइट पर काम करता है. 

iPhone 14 से हुई थी शुरुआत 

iPhone 14 और iPhone 15 मॉडल, जो क्रमश 2022 और 2023 में लॉन्च हुए थे. यहां से Apple ने अपनी सेटेलाइट SOS सर्विस की शुरुआत की थी और उसके बाद इसे अमेरिका से बाहर भी इसे पेश किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही यह भारतीय यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा. 

यह भी पढ़ें: Apple Watch में आया नया फीचर, भारतीय पैरेंट्स ऐसे ट्रैक कर सकेंगे अपने बच्चे, देख सकेंगे हर एक्टिविटी

ऐसे करता है Apple का ये फीचर 

Apple का यह फीचर बड़े ही काम है. यह फीचर बिना मोबाइल नेटवर्क, वाईफाई कनेक्टिविटी और बिना इंटरनेट के फोन से मैसेज और हेल्प मैसेज भेज सकता है. इसमें आपकी लोकेशन भी सेंड हो जाती है. यह फीचर सेटेलाइट बेस्ड है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 15 हजार रुपये में मिलेगा Apple iPad, Amazon पर मिल रही डील

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के पास कुछ पेपर को सब्मिट किया है. यहां कंपनी ने प्रस्ताव दिया है कि वह GMPCS (Global Mobile Personal Communications via Satellite Services) के तहत भारत में इस सर्विस को ऑपरेट करना चाहते है. यह पहला समय है, जब Globalstar ने भारत में अपनी सर्विस के लिए अर्जी दाखिल की है. 

कई लोगों की ऐसे बचा चुका है जान 

Apple का सेटेलाइट कनेक्टिविटी वाला यह फीचर कई लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो चुका है, इस फीचर ने कई लोगों की जान तक बचाई है. कई मीडिया रिपोर्ट से पता चलता है कि वह किसी ऐसी जगह फंस गए थे, जहां उनके पास मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और वाईफाई आदि नहीं थे. उसके बाद भी iPhone के SOS फीचर से रेस्क्यू टीम को उनकी लोकेशन और मदद के लिए मैसेज भेज दिया. इसके बाद उस शख्स की जान बचाई जा सकी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement