Advertisement

Apple का बड़ा इवेंट आज, अफोर्डेबल iPhone के अलावा ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च

Apple का ‘Peek Performance’ Event आज होने वाला है. इसमें अफोर्डेबल iPhone के अलावा Mac और दूसरे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है.

Apple Event Apple Event
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST
  • नए कलर वैरिएंट में आ सकता है iPhone 13
  • सस्ते आईफोन को 5G के साथ किया जाएगा लॉन्च

Apple आज इस साल का पहला लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज करने के लिए तैयार है. Apple का ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 11:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में कंपनी के नए अफोर्डेबल स्मार्टफोन iPhone SE 3 को भी 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा. 

Apple Spring 2022 इवेंट में अफोर्डेबल iPhone SE 3 के अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च किया जा सकता है. इस इवेंट में iPad Air, iPhone SE 3 और iPhone 13 का नया कलर वैरिएंट लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार iPhone 13 के ग्रीन कलर ऑप्शन को इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है.

Advertisement

अगर पिछले साल के पैटर्न को देखे तो iPhone 13 mini के भी ग्रीन कलर ऑप्शन को इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. ये कलर पैटर्न iPhone 13 Pro सीरीज के लिए लॉन्च किया जाएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी. 

इस इवेंट में Mac के नए अवतार Mac Studio को भी लॉन्च किया जा सकता है. इसको लेकर YouTuber Luke Miani ने रिपोर्ट किया है. Bloomberg के Mark Gurman ने भी रिपोर्ट किया है कि ऐपल के Spring इवेंट में Mac Studio को लॉन्च किया जाएगा. कंपनी इसमें नए एक्सटर्नल डिस्प्ले को भी Studio Display के नाम से लॉन्च कर सकती है. 

माना जा रहा है कि नया डिस्प्ले Pro Display XDR का अगला वर्जन हो सकता है और ये ज्यादा अफोर्डेबल हो सकता है. इस इवेंट में 13-इंच MacBook Pro को भी लॉन्च किया जा सकता है. कुछ लीक्स के अनुसार  इसमें M2 चिप का यूज किया जा सकता है. 

Advertisement

नए iPhone Cases को भी इस इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है. ट्विटर पर पिछले महीने iPhone के नए केस कलर का लाइनअप दिखाया गया था. इसमें ब्लू, ऑरेंज और दूसरे कलर को दिखाया गया था. Apple कुछ समय से iOS 15.4, iPadOS 15.4 और macOS Monterey 12.3 को टेस्ट कर रहा है. माना जा रहा है इसे भी इस इवेंट अनाउंस किया जाएगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement