Advertisement

Apple की बड़ी कार्रवाई, App Store से रिमूव किए न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स

Apple Removes AI Apps: ऐपल ने कई AI ऐप्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें App Store से रिमूव कर दिया है. ये ऐप्स AI की मदद से किसी की न्यूड फोटोज क्रिएट करने की सुविधा दे रहे थे. पहले भी इस तरह के ऐप्स को लेकर शिकायतें आ चुकी हैं. इससे पहले Instagram पर ऐसे ऐप्स का ऐड चल रहा था, जिसकी शिकायत के बाद Meta ने इन्हें रिमूव किया था.

Apple ने कई AI ऐप्स को अपने स्टोर से रिमूव किया. Apple ने कई AI ऐप्स को अपने स्टोर से रिमूव किया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

Apple ने App Store से कई ऐप्स को रिमूव किया है. ये ऐप्स यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिस वजह से कंपनी ने इन्हें रिमूव किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये ऐप्स AI इमेज जनरेशन फीचर के साथ आते थे, जिसकी मदद से कोई यूजर किसी शख्स की न्यूड फोटोज क्रिएट कर सकता था. 

जरनेटिव AI एक बहुत ही पावरफुल टूल है, जो सही हाथों में किसी वरदान की तरह है, तो गलत हाथों में श्राप जैसा है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल डीपफेक और रिवेंज पॉर्न में भी हो रहा है. ऐपल को इन ऐप्स पर कार्रवाई ना करने की वजह से आलोचना भी सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

Apple को मिली थी शिकायत

साल 2022 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें इन ऐप्स के बारे में जानकारी दी गई थी. 404 Media ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि ऐपल को ऐप स्टोर पर बहुत से AI इमेज जनरेशन ऐप्स की मौजूदगी की जानकारी थी. खासकर इन ऐप्स की मार्केटिंग न्यूड इमेज बनाने को लेकर की जा रही थी. 

यह भी पढ़ें: Apple Let Loose इवेंट का ऐलान, जानिए डिटेल्स

रिपोर्ट्स की मानें तो वॉर्निंग मिलने के बाद भी ऐपल और गूगल ने इन ऐप्स को सिर्फ विज्ञापन बंद करने के लिए कहा था. Apple Insider की रिपोर्ट के मुताबिक, इन ऐप्स पर फेस स्वैप करने का फीचर मिलता था. यानी किसी दूसरी की बॉडी पर दूसरे का फेस लगाया जा सकता था. 

इन ऐप्स को किया जा रहा था प्रमोट

कुछ ऐप्स की मार्केटिंग 'Undress' ऐप के तौर पर की गई थी. ऐपल ने अपने प्ले स्टोर से कुछ ऐप्स को रिमूव किया है. वहीं गूगल ने भी ऐसी ही कार्रवाई की है. ऐपल इस कदम के जरिए AI के इस्तेमाल को लोगों के लिए सुरक्षित बनाने की दिशा में काम कर रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: चीन में WhatsApp और Threads पर बड़ी कार्रवाई, सरकार के आदेश के बाद Apple ने किया रिमूव

इससे पहले Meta पर भी ऐसे ऐड्स को प्रमोट करने का आरोप लगा था. रिपोर्ट्स आने के बाद Meta ने शिकायत के बाद अपने प्लेटफॉर्म्स से इस तरह के ऐड्स को रिमूव किया था. AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मिसयूज की कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. यही वजह है कि दुनियाभर में AI को लेकर कानून बनाने की मांग की जा रही है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement