Advertisement

दुनियाभर में कम हुई iPhone की सेल, लेकिन भारत को लेकर खुश हैं Tim Cook, जानिए क्यों

Apple Revenue 2024: ऐपल ने अपने तिमाही रिजल्ट्स को जारी कर दिया है. बीती तिमाही में ऐपल ने 90.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया है. कंपनी की सेल पिछले साल के मुकाबले कम है. दुनियाभर में iPhone की डिमांड भी कम हुई है. हालांकि, भारत में कंपनी को बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस पर कंपनी के CEO टिम कुक ने खुशी जाहिर की है.

Apple का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही कम हुआ है. Apple का रेवेन्यू पिछले साल के मुकाबले इस तिमाही कम हुआ है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

Apple ने हालिया तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने बताया है कि उन्होंने पिछली तिमाही में 90.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया है, जो पिछले साल इसी तिमाही के मुकाबले 4.21 परसेंट कम है. फॉरेन एक्सचेंज पर ईयर-ऑन-ईयर निगेटिव प्रभाव पड़ने की वजह से कंपनी की आय कम हुई है. 

हालांकि, इसके बाद भी कंपनी मुनाफे में है. ब्रांड को 23.6 अरब डॉलर का फायदा हुआ है, जो पिछले साल के मुकाबले 2.47 परसेंट कम है. अर्निंग कॉल के दौरान Apple CEO Tim Cook ने कहा कि कंपनी ने एक दर्जन से ज्यादा रीजन और देशों में रिकॉर्ड रेवेन्यू हासिल किया है. 

Advertisement

कई मार्केट में बढ़ी सेल

कंपनी ने लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट के साथ कनाडा, इंडिया, स्पेन और तुर्कि में मार्च क्वार्टर में रिकॉर्ड कमाई की है. ऐपल का कहना है कि उन्हें चीन समेत कई मार्केट में पॉजिटिव ग्रोथ दिख रही है. पिछले साल के मुकाबले प्रोडक्ट रेवेन्यू 10 परसेंट घटकर 66.9 अरब डॉलर हो गया है. 

यह भी पढ़ें: Apple की बड़ी कार्रवाई, App Store से रिमूव किए न्यूड फोटो बनाने वाले AI ऐप्स

ऐपल का कहना है कि अमेरिका और यूरोप में सोलर पावर और विंड पावर में भी निवेश कर रहे हैं. भारत की बात करें, तो कंपनी की ग्रोथ यहां डबल डिजिट में रही है. टिक कुक ने बताया, 'जैसा, मैं पहले भी कह चुका हूं, मैं इसे (भारत को) एक इनक्रेडिबल मार्केट की तरह देखता हूं और ये हमारे लिए मुख्य फोकस है.'

Advertisement

भारत में बहुत संभावनाएं हैं- टिम कुक

उन्होंने कहा कि भारत में हमने कुछ ही स्टोर पिछले साल खोले हैं, और हमें जहां बहुत सी संभावनाएं दिखती हैं. हम अपने चैनल्स का विस्तार करते रहेंगे. इसके साथ ही हम डेवलपर्स इकोसिस्टम पर भी काम कर रहे हैं. हमें इस बात की बहुत ही खुशी है कि यहां पर तेजी से बढ़ रहे डेवलपर्स हैं. 

यह भी पढ़ें: Apple Let Loose इवेंट का ऐलान, जानिए डिटेल्स

बता दें कि iPhone के जरिए कंपनी की आय 46 अरब डॉलर रही है, जो पिछले साल के मुकाबले 10 परसेंट कम है. वहीं iPad का रेवेन्यू 5.6 अरब डॉलर है, जो पिछले साल के मुकाबले 17 परसेंट कम है.

हालांकि, मैक का रेवेन्यू बढ़ा है. ये 7.5 अरब डॉलर है, जो पिछले साल के मुकाबले 4 परसेंट ज्यादा है. वियरेबल, होम और एक्सेसरीज का रेवेन्यू भी 10 परसेंट घटकर 7.9 अरब रह गया है. कंपनी की तमाम सर्विसेस के लिए पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़कर 1 अरब डॉलर हो गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement