Advertisement

भारत में शुरू हो चुकी है iPhone SE 2020 की एसेंब्लिंग, होगा एक्सपोर्ट

iPhone SE 2020 भारत में एसेंबल होना शुरू हो रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा है कि इसे कंपनी एक्सपोर्ट भी कर रही है.

iPhone SE 2020 iPhone SE 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST
  • भारत में Apple iPhone SE 2020 ऐसेंबल किया जा रहा है
  • भारत से दूसरे देशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है iPhone SE 2020
  • बंगलुरू के विस्ट्रॉन प्लांट में की जा रही है इसकी ऐसेंब्लिंग

Apple ने भारत में iPhone SE 2020 को एसेंबल करना शुरू कर दिया है. ऐपल ने ये कन्फर्म किया है कि कंपनी अपने नए मॉडल की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी है.

इससे पहले भी ये रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कंपनी भारत में iPhone SE 2020 बनाएगा. इतना ही नहीं हाल ही में ये भी क्लियर हो चुका है कि कंपनी भारत में iPhone XR भी एसेंबल करेगी.

Advertisement

iPhone SE 2020 को कर्नाटक के विस्ट्रॉन प्लांट में एसेंबल किया जाएगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इसी प्लांट में iPhone 11 भी एसेंबल किया जाएगा. इससे पहले भी भारत में आईफ़ोन एसेंबल हुए हैं.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट में कहा है कि ऐपल का लेटेस्ट और अफोर्डेबल iPhone SE भारत से एक्सपोर्ट किया जा रहा है. बंगलुरू में इसका प्रोडक्शन शुरू हो चुका है.

हालांकि इससे पहले कंपनी कुछ मॉडल्स भारत में एसेंबल कर रही थी वो कंपनी के पुराने स्मार्टफ़ोन थे. iPhone 11 पिछले साल ही लॉन्च किया गया था और अभी सितंबर या अक्टूबर में नए स्मार्टफ़ोन्स कंपनी लॉन्च करेगी.

भारत में एसेंबल किए जाने वाले iPhone का कॉस्ट कंपनी के लिए कम पड़ेगा. क्योंकि अब 20% का इंपोर्ट टैक्स कंपनी बचा सकेगी. इस वजह से iPhone SE 2020 की क़ीमत आने वाले समय में भारत में कम हो सकती है.

Advertisement

Apple iPhone SE 2020 की कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट 42,500 रुपये का है. ये कीमत 64GB स्टोरेज के लिए है और 128GB के लिए 47,500 रुपये देने होंगे. टॉप मॉडल की कीमत 58,300 रुपये है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement