Advertisement

13 साल बाद... Apple ने छीन लिया Samsung से ताज, बना दुनिया का नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड

Apple और Samsung दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियां हैं. दोनों अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करती हैं. इन दोनों को अक्सर कंपेयर भी किया जाता है. पिछले साल तक Samsung दुनिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड था. हालांकि, अब ये कहानी बदल गई है. साल 2023 में ऐपल ने सैमसंग से ज्यादा स्मार्टफोन शिप किए हैं और टॉप ब्रांड का ताज अपने नाम कर लिया है. इसकी जानकारी IDC ने अपनी रिपोर्ट में दी है.

Apple ने Samsung को पछाड़ा Apple ने Samsung को पछाड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

Apple ने सैमसंग को स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में पछाड़ दिया है. कंपनी ने साल 2023 में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचे हैं. IDC की रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. साल 2010 के बाद ये पहली बार हुआ है, जब ऐपल ने वर्ल्ड वाइड स्मार्टफोन शिपमेंट के मामले में सैमसंग को पछाड़ा है. 

ऐपल की इस बढ़त की वजह प्रीमियम iPhone मॉडल्स की बढ़ती पॉपुलैरिटी और आकर्षक ऑफर हैं. साल 2023 में ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट कम हुआ है. पिछले साल के मुकाबले इस बार 3.2 परसेंट की गिरावट आई है. हालांकि, साल 2023 की आखिरी तिमाही में 8.5 परसेंट की ग्रोथ साल 2022 के मुकाबले देखने को मिली है. 

Advertisement

दुनिया के टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स

उम्मीद है कि ये बढ़त साल 2024 में भी देखने को मिलेगी. टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की बात करें, तो ऐपल टॉप पर पहुंच गया है. दूसरे नंबर पर सैमसंग है. इसके बाद तीसरे स्थान पर Xiaomi, चौथे पर Oppo और 5वें पर Transsion Holdings है. IDC की मानें तो स्मार्टफोन शिपमेंट की गिवारट की वजह मुश्किल मैक्रोइकोनॉमिक एनवायरनमेंट है. 

ये भी पढ़ें- कितनी है Apple के CEO Tim Cook की सैलरी? कंपनी ने किया खुलासा, साल 2023 में हुई इतनी कमाई

साल 2023 की चौथी तिमाही में वर्ल्ड वाइड स्मार्टफोन शिपमेंट में बढ़ोतरी हुई है. इस तिमाही में 32.61 करोड़ यूनिट्स शिप हुई हैं. इसमें ईयर-ऑन-ईयर 8.5 परसेंट की ग्रोथ हुई है. ये पहली बार हुआ है, जब ऐपल ग्लोबल स्मार्टफोन सेल के मामले में सैमसंग और दूसरे एंड्रॉयड फोन्स से आगे निकला है. 

Advertisement

किसके पास कितना है मार्केट शेयर?

2023 में iPhone मेकर यानी ऐपल का मार्केट शेयर 20.1 परसेंट हो गया है. कंपनी ने पूरे साल में 23.46 करोड़ यूनिट्स शिप की हैं. वहीं साउथ कोरियन ब्रांड सैमसंग का मार्केट शेयर 19.4 परसेंट है. कंपनी ने 22.66 करोड़ यूनिट्स शिप की हैं. शाओमी ने 14.59 करोड़ यूनिट्स शिप करके 12.5 परसेंट मार्केट शेयर हासिल किया है. 

ये भी पढ़ें- Microsoft ने Apple को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी

पिछली तिमाही की बात करें तो टॉप पर ऐपल है. कंपनी का मार्केट शेयर 24.5 परसेंट रहा है. इसके बाद Samsung, Xiaomi, Transsion और Vivo का नंबर आता है. IDC के डेटा के मुताबिक, 13 साल ऐसा हुआ है जब Samsung टॉप पर नहीं है. इससे पहले कंपनी साल 2010 में कंपनी टॉप पर नहीं थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement