Advertisement

Apple Vision Pro की लॉन्च डेट आई सामने, इस तारीख से खरीद पाएंगे, जानिए कीमत और फीचर्स

Apple Vision Pro Price: ऐपल ने पिछले साल WWDC में अपने AR-VR हेडसेट Apple Vision Pro को इंट्रोड्यूस किया था. अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट और सेल की तारीखों का ऐलान कर दिया है. डिवाइस 19 जनवरी से अमेरिका में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. इसे फरवरी से खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं इस डिवाइस की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Apple Vision Pro की सेल डेट हुई कन्फर्म Apple Vision Pro की सेल डेट हुई कन्फर्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

Apple Vision Pro को कंपनी ने पिछले साल इंट्रोड्यूस किया था. हालांकि, अब कंपनी ने इसकी सेल का ऐलान कर दिया है. ये डिवाइस फरवरी में बिक्री के लिए अमेरिका में उपलब्ध होगा. इसका प्री-ऑर्डर 19 जनवरी को शुरू हो रहा है. ये हेडसेट अमेरिका में सभी ऐपल स्टोर और कंपनी के वेब स्टोर पर उपलब्ध होगा. 

कंपनी ने इस डिवाइस को पिछले साल वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC 2023) में पेश किया था. ये हेडसेट AR (ऑगमेंटेड रियलिटी) और वर्चुअल रियलिटी टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसके लिए कंपनी ने Vision OS ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

ये डिवाइस अमेरिका में 2 फरवरी को आधिकारिक रूप से लॉन्च होगा. कंपनी ने अपनी न्यूजरूम साइट पर इसकी जानकारी दी है. इसका प्री-ऑर्डर 19 जनवरी से शुरू होगा और ये सेल पर 2 फरवरी को आएगा. Apple Vision Pro की कीमत 3,499 डॉलर (लगभग 2,90,679 रुपये) से शुरू होती है. 

ये भी पढ़ें- हवाई जहाज से गिरा iPhone, नहीं आया एक भी स्क्रैच, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था प्लेन

ये कीमत डिवाइस के 256GB मॉडल की है. ऐपल का कहना है कि विजन प्रो को कंपनी दूसरे देशों में इस साल के अंत तक लॉन्च करेगी. ये डिवाइस सोलो किंट बैंड और डुअल लूप बैंड के साथ आएगा. बॉक्स में आपको लाइट सील कुशन, बैटरी, पॉलिश क्लॉथ, USB टाइप-सी केबल और ऐडॉप्टर मिलेगा. 

ऐसे लोग जो चश्मा लगाते हैं, उन्हें ZEISS ऑप्टिक्स लगे हुए मिलेंगे. हालांकि, इसके लिए उन्हें पैसे अलग से देने होंगे. ऐपल का कहना है कि रीडर्स लेंस की कीमत 99 डॉलर होगी, जबकि प्रिस्क्रिप्शन लेंस की कीमत 149 डॉलर होगी.

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Apple Vision Pro को कंपनी ने पिछले साल WWDC इवेंट में अनवील किया था. इसके साथ ही कंपनी ने स्पेटियल कंप्यूटिंग की दुनिया में कदम रखा था. ये डिवाइस Vision OS पर काम करता है. इसमें दो हाई-रेज्योलूशन माइक्रो OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है. डिवाइस Apple M2 चिप पर काम करता है. 

ये भी पढ़ें- iPhone 15 Pro का बैक पैनल आने लगा बाहर, Reddit पर यूजर्स ने किया पोस्ट

इसमें R1 चिप का इस्तेमाल किया गया है, जो 12 कैमरों, पांच सेंसर और 6 माइक्रोफोन के इनपुट को प्रॉसेस करता है. ये हेडसेट यूजर्स को 3D एक्सपीरियंस ऑफर करता है, जिसे हाथ, आंख और आवाज से कंट्रोल किया जा सकेगा. यूजर्स डिजिटल क्राउन की मदद से इमर्शन लेवल को कंट्रोल कर सकेंगे. 

इस पर 10 लाख से ज्यादा ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. इसे मैजिक कीबोर्ड और ट्रैकपैड से भी कनेक्ट किया जा सकता है. इस पर यूजर्स Apple TV+, Disney+ Max से शो को देख सकते हैं. इस पर तमाम गेम्स का एक्सेस मिलता है.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement