Advertisement

Apple Watch में आया नया फीचर, भारतीय पैरेंट्स ऐसे ट्रैक कर सकेंगे अपने बच्चे, देख सकेंगे हर एक्टिविटी

भारत में Apple Watch के लिए नया फीचर आ गया है, जो एक किड्स मोड है. इसकी मदद से अब Apple Watch को अपने बच्चों को देना आसान है. इसकी मदद से बच्चों को ट्रैक किया जा सकता है और उनकी हेल्थ डिटेल्स ले सकते हैं. इसके अलावा उनकी कुछ सर्विस को रेस्ट्रिक्टेड भी किया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Apple Watch में आया नया फीचर. Apple Watch में आया नया फीचर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

भारत में Apple Watch के लिए नया फीचर जारी किया है, जो बहुत से पैरेंट्स के लिए काफी यूजफुल साबित होगा. इसकी मदद से आप अपने बच्चों की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे, उनकी एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे और उनसे बातचीत भी कर सकेंगे. 

Apple Watch का यह फीचर उन पेरेंटस के लिए काफी यूजफुल है, जो हमेशा से ही यह सोचते हैं कि बच्चों को स्मार्ट वॉच या स्मार्टफोन देना अभी जल्दबाजी है. हालांकि वे अपने बच्चों की लोकेशन और अन्य एक्टिविटी को ट्रैक करना चाहते हैं. 

Advertisement

इन Apple Watch पर करेगा काम 

Apple Watch का यह फीचर अब भारतीय यूजर्स के लिए जारी हो गया है. यह  Apple Watch SE और Apple Watch 4 या उससे बाद के वर्जन पर काम करेंगे. इस फीचर्स के लिए आपकी स्मार्टवॉच WatchOS 7  या उससे बाद के वर्जन पर काम करती हो. 

Apple Watch में सेटअप करना है आसान 

मौजूदा समय में Apple Watch ने इस फीचर के लिए एक्सक्लूसिवली Jio के साथ पार्टनरशिप की है. इसके लिए आपको एक नया Jio कनेक्शन लेना होगा, जो Apple Watch के लिए काम करेगा. Apple Watch के लिए सेल्युलर वर्जन लेना होगा, जो Apple Watch के लिए हों. 

यह भी पढ़ें: Budget 2024 में तोहफा, सस्ते होंगे स्मार्टफोन्स और चार्जर, कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान

एक iPhone होना है जरूरी 

बच्चे के लिए Apple Watch का सेटअप करने के लिए कम से कम पेरेंट्स में से किसी एक के पास iPhone होना चाहिए, जो iOS 14 या उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है. अपने बच्चे की वॉच के साथ एक बार iPhone को कनेक्ट करने के बाद सेटअप को कंप्लीट करें. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale में ना खरीदें ये स्मार्टफोन्स, भारी पड़ेगा डिस्काउंट का लालच

e-SIM करना भी आसान 

ऐसा करने से आपके बच्चे का एक अलग मोबाइल नंबर होगा, जो e-SIM के सेटअप के बाद मिलेगा. यहां पेरेंट्स Apple Watch में चुनिंदा कॉन्टैक्स को स्टोर करने की सुविधा दे सकते हैं. यह फीचर पेरेंट्स को लोकेशन ट्रैक करने की भी सुविधा देता है. इसमें स्कूल टाइम और DND के कई ऑप्शन दिए गए हैं. इसमें App Store को भी रेस्ट्रिक्ट किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement