Advertisement

Apple Watch Ultra जैसा डिजाइन, इस कंपनी ने लॉन्च की वॉच, 2 हजार रुपये से भी कम है कीमत

Smartwatch Under 2000: Endefo ने अपनी दो स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च किया है. दोनों ही वॉच कई आकर्षक फीचर्स और Apple Watch जैसे डिजाइन के साथ आती हैं. कंपनी इन्हें भारतीय बाजार में अफोर्डेबल प्राइस पर बेच रही है. इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, डुअल स्क्रीन, ब्लूटूथ कॉलिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्टवॉच की डिटेल्स.

Enfit Neo और Enfit Neo Pro हुए लॉन्च Enfit Neo और Enfit Neo Pro हुए लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

एक दौर था जब हमें iPhone जैसे डिजाइन वाले स्मार्टफोन्स देखने को मिला करते थे. शुरुआती दिनों में चीनी कंपनियों ने इसी के बदौलत मार्केट में कब्जा किया. हालांकि, वक्त के साथ चीनी कंपनियों ने आईफोन के डिजाइन को छोड़ दिया, लेकिन कुछ फीचर्स को जरूर कॉपी करते रहते हैं. अब ऐसा ही वियरेबल मार्केट में देखने को मिल रहा है.

Advertisement

iPhone के बाद Apple Watch जैसे डिजाइन वाली कई स्मार्टवॉच लॉन्च हो रही है. इस लिस्ट में नया नाम Endefo का है, जो दुबई बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफस्टाइल ब्रांड है. कंपनी ने भारत में दो स्मार्टवॉच Enfit Neo और Enfit Neo Pro लॉन्च की हैं. इसमें आपको वॉयस असिस्टेंट समेत कई खास फीचर्स मिलते हैं. 

कितनी है कीमत? 

Enfit Neo को कंपनी ने 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि ये वॉच डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध है. यानी आप इसे 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं दूसरे मॉडल Enfit Neo Pro की कीमत 7,999 रुपये है, जो 2,499 रुपये के डिस्काउंट प्राइस पर उपलब्ध है. इन दोनों ही वॉच को आप 2000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Boat ने लॉन्च की पहली LTE स्मार्टवॉच, Jio सिम कर सकेंगे यूज, नहीं पड़ेगी फोन की जरूरत

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ये वॉच Apple Watch जैसे डिजाइन के साथ आती है. इसमें स्कॉयर डायल दिया गया है, जो एक रोटेटिंग क्राउन के साथ आता है. Neo स्मार्टवॉच में 1.9-inch का डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जबकि Pro वर्जन में 2.01-inch का डिस्प्ले मिलता है. दोनों ही डिस्प्ले पैनल FHD रेजोलूशन और 600 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं. 

स्मार्टवॉच में 300 से ज्यादा वॉच फेस का ऑप्शन मिलता है, जिसकी मदद से आप वॉच को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं. इनमें दूसरी स्मार्टवॉच की तरह ही कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं. ये डिवाइस हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेसर मॉनिटर, SpO2 काउंटर और स्लीप मॉनिटरिंग के साथ आता है. 

ये भी पढ़ें- सस्ते में खोज रहे हैं स्मार्टवॉच, Redmi समेत ये हैं 5 ऑप्शन, कीमत 1799 रुपये से शुरू

इन दोनों ही वॉच में 135 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं. एडिशनल फीचर की बात करें, तो इसमें वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, डुअल स्क्रीन फंक्शन, ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले, मल्टीपल UI और कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement