Advertisement

स्मार्टफोन और PC की नहीं पड़ेगी जरूरत! Apple Vision Pro में ऐसी खूबियां, इतनी है कीमत

Apple WWDC 2023: Apple ने सोमवार रात Worldwide Developers Conference (WWDC) 2023 की शुरुआत की और यह 9 जून तक चलेगा. इस इवेंट में कई बड़े ऐलान किए गए, जिसमें Apple Vision Pro एक अट्रैक्टिव प्रोडक्ट रहा. इस हेडसेट को लेकर डिटेल्स में जानकारी दी और बताया है कि कैसे काम करेगा. आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं.

Apple Vision Pro से उठा पर्दा. Apple Vision Pro से उठा पर्दा.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

Apple WWDC 2023: Apple ने भारतीय समयानुसार सोमवार रात Worldwide Developers Conference (WWDC) 2023 की शुरुआत की और यह 9 जून तक चलेगा. इस इवेंट में कंपनी ने कई बड़े ऐलान किए, जिसमें iOS 17 भी शामिल है. इस इवेंट में Apple Vision Pro को भी लॉन्च किया. इस हेडसेट को लेकर डिटेल्स में जानकारी दी और बताया कि ये कैसे काम करेगा. साथ ही यह कैसे दूसरे VR Headset से अलग है. Apple Vision Pro की कीमत 3,500 अमेरिकी डॉलर रखी है. 

Advertisement

Apple Vision Pro रियल वर्ल्ड को डिजिटल व्यू में कंवर्ट करने का काम करता है. इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए इसमें कई फीचर्स ऐड किए गए हैं. आस पास अगर कोई है तो आप उन्हें भी देख पाएंगे. साथ ही यह यूजर्स को मूवी, गेम्स और शोज को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देगा. यह सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मैक को भी कनेक्ट किया जा सकेग. Apple Vision Pro हेडसेट R1 चिपसेट पर काम करता है. इसमें M2 चिपसेट का भी इस्तेमाल किया गया है. 

आंखों के इशारों पर चलेंगे ऐप

इस डिवाइस की मदद से कई आइकन को सिर्फ आंखों के इशारों से कंट्रोल किया जा सकेगा. हेंड मूवमेंट से उन आइकन पर क्लिक भी किया जा सकेगा. इसमें वॉयस सर्च का फीचर मिलेगा. कुल मिलाकर देखें तो यह प्रोडक्ट कई मायनों में यूजफुल साबित होगा.   

Advertisement

फोटो और वीडियो भी देख सकेंगे 

Apple Vision Pro की मदद से यूजर्स वीडियो और फोटो देख सकेंगे. इसमें यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस मिलेगा. इससे वीडियो और फोटो क्लिक भी जा सकेंगी. एक पैनल में 23 मिलियन पिक्सल का इस्तेमाल किया है. इसमें कस्टम लेंस दिए हैं, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल व्यूइंग एक्सपीरियंस देंगे.

मिलेगा दमदार साउंड 

Apple Vision Pro में यूजर्स को दमदार साउंड क्वालिटी मिलेगी.यह फीचर एंटरटेनमेंट के लिए दिया है. इसमें यूजर्स किसी भी रूम या कमरे को एक सिनेमा हॉल में कंवर्ट कर सकता है. यह Apple TV और अन्य ऐप को भी सपोर्ट करेगा. इसमें 3D Movie का एक्सपीरियंस मिलेगा. 

पर्सनलाइज्ड साउंड 

Apple Vision Pro के बेल्ट पर साउंड का इस्तेमाल किया गया है, जो बेहतर साउंड क्वालिटी देने का काम करता है. यह कान के पास दिए हैं. 

मिलेगा साइंस फिक्शन जैसा फील 

साइंस फिक्शन फिल्म iron man में टॉनी स्टार्क को एडवांस प्रोडक्ट के साथ जरूर देखा होगा. अब ऐपल ने इस फिल्मी सीन को हकीकत में बदल दिया है और आम लोगों के लिए पेश कर दिया है. 

डिजाइन 

इस डिवाइस को यूजर्स के लिहाज से काफी कंफर्टेबल बनाया गया है और यह मैग्नेटिक क्लिप में आएगा. इसमें स्ट्रेचेबल फैब्रिक का इस्तेमाल किया है, जो यूजर्स को कंफर्ट देने के काम आएगी.  

Advertisement

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement