Advertisement

2,200 करोड़ के ऑनलाइन स्कैम का खुलासा, असम मुख्यमंत्री ने लोगों से की अपील, कही ये बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर कहा है कि लोगों कि फेक इनवेस्मेंटमेंट ब्रोकर से सावधान रहें. दरअसल, वहां 2200 करोड़ रुपये के साइबर ठग का खुलासा हुआ है. जांच में पाया कि वहां कई फर्म ऐसी हैं, जो गैर कानूनी तरीके से काम कर रही हैं. ये फर्म SEBI और RBI की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

फेक ट्रेडिंग में लोगों को लग रहा चूना: (Photo: Meta AI) फेक ट्रेडिंग में लोगों को लग रहा चूना: (Photo: Meta AI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 06 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं और असम भी इससे अछूता नहीं है. यहां 2,200 करोड़ रुपये के साइबर फ्रॉड का खुलासा हुआ है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. साइबर ठगी के इन मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, उन्होंने लोगों से भी अपील की. 

Advertisement

असम मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि ऐसे इनवेस्मेंटमेंट ब्रोकर से सावधान रहें, जो लीगल प्रोसेस फॉलो नहीं करते हैं. उनका यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि उनके राज्य में कई फेक ट्रेडिंग फर्म काम कर रही हैं. ये फर्म SEBI और RBI की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करते हैं. 

कई लोगों ने गंवा दी मेहनत की कमाई 

इस दौरान कई लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी है, जिसमें कई लोगों के लिए करोड़ों रुपये तक हैं. उन्होंने पुलिस कंप्लेंट भी दर्ज कराई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा कोई सिस्टम नहीं है, जहां इन ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म ने रुपयों का इनवेस्ट किया है. ये साइबर ठग लोगों लोगों को धोखा दे रहे थे. ये लोग गैर कानूनी तरीके से काम कर रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud का नया केस: आया एक कॉल, पहले कराया लोन और फिर उड़ा लिए 7.50 लाख

साइबर ठगों से दूर रहने की अपील 

उन्होंने कहा, मैं लोगों से गुजारिश करता हूं कि वह साइबर ठगों से दूर रहें. पुलिस ने गैर कानूनी ब्रोकर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.  उन्होंने आगे कहा कि हम राज्य में चल रहे पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करेंगे. पुलिस ने मंगलावर को एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है, जिस पर आरोप है कि वह इनवेस्टमेंट नेटवर्क को चला रहा था. 

यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: एक क्लिक और बैंक खाते से उड़ा लिए 2.50 करोड़ रुपये

पूरे देश में लोगों को रहा हैं चूना 

इस मामले के अलावा, साइबर ठग लोगों को लूटने के लिए अलग-अलग तरकीब का इस्तेमाल करते हैं. आए दिन ऐसी खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं कि हाई रिटर्न के नाम पर इनवेस्टेमेंट स्कैम चल रहा है. इस दौरान कई लोग अपनी मेहन की कमाई गंवा चुके हैं. साइबर दोस्त ने भी इस तरह के साइबर ठगों से सावधान रहने को कहा. साइबर दोस्त , गृह मंत्रालय द्वारा चलाए जाने वाले एक X प्लेटफॉर्म का अकाउंट है. इसका काम साइबर फ्रॉड और स्कैम से लोगों को सावधान करना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement