Advertisement

ASUS Zenfone 11 Ultra हुआ लॉन्च, 50MP + 13MP + 32MP का है कैमरा, जानिए कीमत

ASUS Zenfone 11 Ultra Specifications: अल्ट्रा ब्रांडिंग वाले डिवाइसेस की लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है. हम बात कर रहे हैं ASUS Zenfone 11 Ultra की, जिसे कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये फोन दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. इससे पहले कंपनी छोटी स्क्रीन साइज वाले फोन्स पर फोकस कर रही थी, लेकिन इसके साथ कंपनी ने अपने प्रोडक्ट में काफी बदलाव किया है.

ASUS Zenfone 11 Ultra हुआ लॉन्च ASUS Zenfone 11 Ultra हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

ASUS Zenfone 11 Ultra को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. गुरुवार को लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन के साथ अल्ट्रा नाम वाले डिवाइसेस की लिस्ट में एक और फोन बढ़ गया है. कंपनी ने इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. इससे पहले कंपनी कॉम्पैक्ट फोन बनाने पर फोकस कर रही थी. 

हालांकि, अब ब्रांड ने ASUS Zenfone 11 Ultra के साथ स्टैंडर्ड साइज वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इसमें फ्लैगशिप लेवल वाले स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

Advertisement

कितनी है कीमत? 

Asus ने इस फोन को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो (लगभग 90 हजार रुपये) है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट 1099 यूरो (लगभ 99 हजार रुपये) का है. ASUS Zenfone 11 Ultra को ब्लैक, ग्रे, ब्लू और डेजर्ट सैंड कलर में खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

डुअल सिम सपोर्ट वाला ASUS Zenfone 11 Ultra स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता है. इसमें  6.78-inch का Full HD+ AMOLED LTPO डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है, जिसकी प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: Vivo के 2 नए स्मार्टफोन, लॉन्च डेट हुई रिवील

स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें रियल टाइम ट्रांस्क्रिप्ट, AI सर्च टूल, लाइव लैंग्वेज ट्रांसलेशन और नॉयस कैंसिलेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं. फोटोज के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 50MP का है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Spam Calls से परेशान, स्मार्टफोन यूजर्स करें ये काम, ऑटोमैटिक हो जाएंगी ब्लॉक

इसके अलावा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें 15W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement