Advertisement

Windows 11 और Intel प्रोसेसर के साथ Avita का सस्ता लैपटॉप लॉन्च, कीमत 30,000 रुपये से कम

Avita ने अपना नया लैपटॉप Satus Ultimus लॉन्च कर दिया है. ये काफी ज्यादा अफोर्डेबल लैपटॉप है जो लेटेस्ट Windows 11 पर काम करता है. इसकी कीमत 30,000 रुपये से कम है.

Avita launches Satus Ultimus Avita launches Satus Ultimus
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST
  • Windows 11 पर काम करता है Satus Ultimus
  • इसमें दिया गया है Intel का प्रोसेसर

अमेरिकी बेस्ड लाइफस्टाइल टेक ब्रांड Avita ने अफोर्डेबल लैपटॉप लॉन्च किया है. Avita ने अपने नए अफोर्डेबल लैपटॉप का नाम Satus Ultimus दिया है. नए Avita Satus Ultimus लैपटॉप की कीमत 30 हजार रुपये से कम है. 

Avita ने दावा किया है कि ये मेड-इन इंडिया लैपटॉप है. Avita के इस लैपटॉप की बात करें तो इसमें Intel का प्रोसेसर दिया गया है. ये लेटेस्ट Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. Avita Satus Ultimus को कंपनी ने 29,990 रुपये में लॉन्च किया है. 

Advertisement

इस कीमत पर ये Windows 11 के साथ आने वाला अफोर्डेबल लैपटॉप है. कस्मटर्स इस लैपटॉप को -- Matt Black, Space Grey, Cloud Silver, Champagne Gold, Shamrock Green और Sugar Red कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:- 8,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन्स, Samsung से लेकर Realme तक शामिल

Avita Satus Ultimus को ऑनलाइन Amazon India के वेबसाइट के जरिए बेचा जा रहा है. इसे ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर 11 अप्रैल से उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Avita Satus Ultimus के स्पेसिफिकेशन्स 

Avita Satus Ultimus में 14-इंच FHD डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. इस लैपटॉप में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. जिससे इसकी विजिबिलिटी डायरेक्ट सनलाइट में भी अच्छी होती है. 

जैसा की ऊपर बताया गया है इसमें Microsoft का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 11 दिया गया है. Avita Satus Ultimus में Intel Celeron प्रोसेसर 4GB रैम और 128GB SSD स्पेस के साथ दिया गया है.

Advertisement

इस डिवाइस स्टीरियो स्पीकर और वीडियो कॉल के लिए एक  HD वेबकैम दिया गया है. इसमें डुअल माइक सेटअप भी दिया गया है जो कॉल के दौरान क्लियर वॉयस देता है. कनेक्टिविटी के लिए Avita Satus Ultimus में HDMI पोर्ट दिया गया है.

इसमें 5000mAh की बैटरी 24W फास्ट चार्जिंग के साथ दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type A  पोर्ट्स और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement