Advertisement

इस हाईटेक चश्मे में ऐसा क्या है? अयोध्या के राम मंदिर में पहनने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार, जानें खासियत-कीमत

Meta Ray Ban हाईटेक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें कैमरा, माइक और स्पीकर समेत कई खूबियां हैं. अगर आप भी ऐसा कोई हाईटेक चश्मा खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाइये. दरअसल, ऐसा ही कैमरे वाला चश्मा पहनकर राम मंदिर जाने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उस शख्स से पूंछताछ हो रही है.

Meta Ray Ban Meta Ray Ban
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:56 PM IST

अयोध्या स्थित भव्य राम मंदिर के अंदर एक शख्स कैमरा वाला चश्मा पहनकर गया और पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया. आजतक के रिपोर्टर कुमार अभिषेक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पुलिस इस मामले में पूंछताछ कर रही है और सुरक्षा अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. 

यहां आपको इस हाईटेक चश्मे के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, फोटो देखकर यह हूबहू Meta Ray Ban WayFarer है. इस चश्मे में कैमरे के अलावा बहुत से फीचर्स और कॉलिंग आदि का फीचर मिलता है. हालांकि रिपोर्ट्स में किसी ग्लास का नाम नहीं लिया है.

Advertisement

अयोध्या मंदिर में मिले चश्मे की क्या है कीमत? 

Ray-ban वेबसाइट पर यह Meta Ray Ban चश्मा 379 अमेरिकी डॉलर में लिस्टेड है, जिसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 32,473 रुपये होती है. यह चश्मा कई हाईटेक फीचर्स के साथ आता है, जिसमें वॉयस कमांड से लेकर टच कंट्रोल्स तक शामिल हैं . 

यह भी पढ़ें: अयोध्या: चश्मे में लगे कैमरे से खींच रहा था राम मंदिर की फोटो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या मंदिर में मिले चश्मे में कितने मेगापिक्सल का कैमरा?

Meta Ray ban Glasses के अंदर दोनों चश्मों के किनारे पर 12Megapixel-12megapixel का कैमरा लगाया गया है. यह वो सब कुछ कैप्चर करता है, जिसे आप अपनी आंखों से देख रहे हैं. 

मिलते हैं Open-EAR Audio 

Meta RayBan की स्टिक पर स्पीकर्स लगे हुए हैं, जिनकी पॉजिशन यूजर्स के कानों के पास होती है. ऐसे में यूजर्स इससे म्यूजिक और कॉल्स आदि का एक्सपीरियंस ले सकते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि आपको इस बात की भनक तक नहीं लगेगी कि सामने वाला फोन कॉल्स पर बात कर रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Meta की बड़ी तैयारी, Ray-Ban Glasses में मिलेगा डिस्प्ले, होंगे कई सारे फायदे

Meta RayBan में माइक भी मौजूद 

Meta RayBan के अंदर माइक मौजूद है. फोन कॉल्स के दौरान यह आपके काम आता है. इसके अलावा बोलकर आप मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे और उसे सेंड भी कर सकेंगे. 

Meta RayBan हैं टच कंट्रोल्स भी मौजूद 

Meta RayBan के अंदर यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए उसमें टच कंट्रोल्स भी मिलते हैं, जिसके लिए आपको स्टिक पर टच करना होता है. इन टच्स की मदद से यूजर्स म्यूजिक, कैमरा आदि को ऑन कर सकते हैं. 

वॉयस कमांड से कंट्रोल्स 

Ray Ban वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक यह हैंड्स फ्री फीचर के साथ आता है.यहां यूजर्स सिर्फ वॉयस कमांड्स के कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. इसे पहनने के बाद बार-बार पॉकेट से मोबाइल निकालने की जरूरत नहीं होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement