Advertisement

Google को लगा झटका, यूरोप में Illegal हुई ये सर्विस, यूज करने पर लगेगा करोड़ों का फाइन

यूरोप में Google Analytics को Illegal कर दिया गया है. इस सर्विस का इस्तेमाल करने पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है. यह गूगल के साथ-साथ वेबसाइट ओनर्स के लिए भी बुरी खबर है.

Google Google
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • Google Analytics को यूरोप में किया गया Illeagal
  • इस्तेमाल करने पर लगा सकता है भारी जुर्माना
  • GDPR नियमों को नहीं कर रहा था फॉलो

Google को यूरोप में बड़ा झटका लगा है. हालांकि, यह खबर सिर्फ गूगल के लिए ही नहीं बल्कि वेबसाइट ओनर्स के लिए भी बुरी है. एक मामले की सुनवाई में ऑस्ट्रिया के कोर्ट ने माना है कि Google Analytics यूरोपीय डेटा प्रोटेक्शन लॉ का उल्लंघन कर रहा है. इसके बाद ऑस्ट्रिया में Google Analytics को Illegal करार दिया गया है.

इन सब की वजह General Data Protection Regulation (GDPR) है. साल 2018 में लागू हुए जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन के तहत यूरोप के नागरिकों को अपने पर्सनल डेटा का ज्यादा कंट्रोल दिया गया है. यह कंट्रोल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर है.

Advertisement

क्या है वजह?

दरअसल, साल 2020 में कोर्ट ऑफ जस्टिस ऑफ दि यूरोपीयन यूनियन पॉलिसीज (CJEU) ने एक फैसला सुनाया था, जिसके मुताबिक अमेरिकी वेबसाइट प्रोवाइडर्स द्वारा यूजर्स का पर्सनल डेटा अथॉरिटीज को शेयर करना GDPR के खिलाफ है. 

हालांकि, साल 2020 से पहले प्राइवेसी शील्ड नाम का एक कानून था, जिसके तहत यूरोपीयन डेटा को अमेरिका ट्रांसफर किया जा सकता था, लेकिन 16 जुलाई 2020 को CJEU ने इस कानून को अमान्य कर दिया.

इसके बाद से अमेरिकी वेबसाइट्स को GDPR के तहत काम करना होता है. 2020 में आए CJEU के फैसले के बाद भी कई सर्विस प्रोवाइडर्स यूजर्स का पर्सनल डेटा अमेरिका भेज रहे थे, जिसमें Google Analytics भी शामिल है. 

यूज करने वाले पर लग सकता है जुर्माना

ऑस्ट्रिया डेटा प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने CJEU के फैसले को फॉलो करते हुए Google Analytics के इस्तेमाल को गैरकानूनी बताया है. ऐसे में वेबसाइट्स को जल्द से जल्द इन नियमों को मानना होगा, वर्ना उन पर कानून के उल्लंघन के तहत जुर्माना लगाया जा सकता है.

Advertisement

यूरोप में काम करने वाली वेबसाइट्स को गूगल एनालिटिक्स का इस्तेमाल बंद करना होगा और दूसरे विकल्प पर विचार करना होगा. नियमों की अनदेखी करने पर उन्हें भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आयरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन ने WhatsApp पर कानून का पालन नहीं करने पर 22.5 करोड़ यूरो का जुर्माना लगाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement