Advertisement

Battlegrounds Mobile India के Esports टूर्नामेंट की घोषणा, 6 करोड़ रुपये है इनाम की राशि

Battlegrounds Mobile India के Esports रोडमैप की घोषणा कर दी गई है. इसमें पहला टूर्नामेंट BMOC – Battlegrounds Mobile Open Challenge है. इसकी इनाम की राशि 1 करोड़ रुपये है.

BGMI BGMI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST
  • Free Fire भारत में हो गया है बैन
  • BGMI के टूर्नामेंट की पूरी जानकारी

South Korean डेवलपर Krafton ने साल 2022 के लिए BGMI (Battlegrounds Mobile India) के Esports रोडमैप की घोषणा कर दी है. इस शेड्यूल में चार टूर्नामेंट्स शामिल हैं. इनमें इनाम की राशि 6 करोड़ रुपये रखी गई है.

पिछले साल BGMI ने 600,000 ऐप रजिस्ट्रेशन को रिकॉर्ड किया था और 200 मिलियन से ज्यादा व्यूज YouTube और Facebook Gaming पर मिले थे. इस ग्रोथ को देखते हुए कंपनी ने Esports टूर्नामेंट्स के नाम को अनाउंस कर दिया है. 

Advertisement

इसमें पहला टूर्नामेंट BMOC – Battlegrounds Mobile Open Challenge है. इसकी इनाम की राशि 1 करोड़ रुपये है. इसके बाद 2 करोड़ की इनाम राशि के साथ BMPS – Battlegrounds Mobile Pro Series Season 1 टूर्नामेंट है. 

इसके बाद 1 करोड़ की इनाम राशि के साथ BMIS – Battlegrounds Mobile India Series है. चौथा और अंतिम टूर्नामेंट BMPS – Battlegrounds Mobile Pro Series Season 2 है. इसकी इनाम की राशि 2 करोड़ रुपये है. 

Krafton BGMI के हेड Minu Lee ने बताया कि कंपनी भारत में esports इकोसिस्टम को डेवलप करने के लिए काम कर रही है. साल 2022 में भी वो प्लेयर्स को टूर्नामेंट के जरिए बेहतर एक्सपीरियंस देंगे. हालांकि अभी इन टूनार्मेंट की डेट को अनाउंस नहीं किया गया है. 

लेकिन, Battlegrounds Mobile Open Challenge (BMOC) के लिए रजिस्ट्रेशन फरवरी के अंत में शुरू होगा और गेम क्वालिफायर मार्च के आखिरी में खेला जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement