Advertisement

iOS के लिए इस दिन रिलीज हो सकता है Battlegrounds Mobile India, लॉन्च डेट लीक!

Battlegrounds Mobile India को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पिछले महीने यानी जुलाई में रिलीज किया गया था. अभी तक करोड़ों यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं. इसे फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है. इसका इंतजार ऐपल यूजर्स काफी दिनों से कर रहे थे. अब लगता है उनका इंतजार खत्म होने वाला है. 

BGMI BGMI
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST
  • अभी तक करोड़ों यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं
  • BGMI iOS वर्जन के लॉन्च डेट को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है
  • इसका इंतजार ऐपल यूजर्स काफी दिनों से कर रहे थे

Battlegrounds Mobile India को एंड्रॉयड डिवाइस के लिए पिछले महीने यानी जुलाई में रिलीज किया गया था. अभी तक करोड़ों यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं. इसे फिलहाल गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवाया गया है. इसका इंतजार ऐपल यूजर्स काफी दिनों से कर रहे थे. अब लगता है उनका इंतजार खत्म होने वाला है. 


Krafton अब Battlegrounds Mobile India को भारत में iPhone और iPad यूजर्स के लिए भी लॉन्च करने की तैयारी में है. BGMI iOS वर्जन के लॉन्च डेट को लेकर एक नई रिपोर्ट सामने आई है. इसमें लॉन्च डेट को लेकर बताया गया है. 

Advertisement


InsideSport की एक रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India का iOS वर्जन 20 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जिस तरह एंड्रॉयड के लिए इसे रिलीज किया गया है. उसी तरह BGMI iOS को भी रिलीज किया जाएगा.


यानी BGMI iOS को पहले बीटा वर्जन के तौर पर रिलीज किया जाएगा फिर स्टेबल बिल्ड को जारी किया जाएगा. बीटा रिलीज पहले कुछ यूजर्स के लिए लिमिटेड रहेगा. इसके बाद इसके स्टेबल रिलीज को रिलीज को सभी के लिए जारी किया जाएगा. 
भारत के सभी iPhone और iPad यूजर्स को इस गेम का एक्सेस रिलीज होने के बाद मिल सकेगा. आपको बता दें कि डेवलपर्स ने BGMI iOS के रिलीज डेट पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. ये इसको लगातार टीज कर रहा है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement