Advertisement

BGMI फैन्स के लिए खुशखबरी! जल्द वापसी कर सकता है गेम, Krafton पर लगा बैन हटा सकती है सरकार

Battlegrounds Mobile India फैन्स के लिए खुशखबरी है. पॉपुलर बैटल रॉयल गेम BGMI जल्द भारत में वापसी करने वाला है. इसको लेकर एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है. पबजी मोबाइल के देश में बैन होने के बाद Battlegrounds Mobile India को केवल भारत के यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था.

Battlegrounds Mobile India पबजी मोबाइल का भारतीय वर्जन Battlegrounds Mobile India पबजी मोबाइल का भारतीय वर्जन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

पॉपुलर इंडियन मोबाइल बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India या BGMI जल्द वापसी कर सकता है. भारत सरकार इस पर लगा बैन जल्द हटा सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक गेम के लौटने की उम्मीद है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि Battlegrounds Mobile India या BGMI की वापसी के बारे में कुछ लोगों को पता है. Krafton का ये प्लान कुछ BGMI प्लेयर्स के पास इसका एक्सेस है. लेकिन, अपडेट को लेकर उनको जानकारी नहीं है. 

Advertisement

BGMI प्लेयर सपोर्ट चैनल YouTube पर शुरू 

इसकी वापसी की चर्चा तब से शुरू हुई जब Krafton ने एक नया BGMI प्लेयर सपोर्ट चैनल को यूट्यूब पर शुरू किया गया. इसके अलावा कंपनी की वेबसाइट्स पर भी कई वीडियो अपलोड किए गए. फैन्स और प्लेयर्स इस अपडेट के बाद काफी खुश हैं. 

आपको बता दें कि Krafton PUBG और BGMI का ऑफिशियल पब्लिशर है. भारत में पहले पबजी मोबाइल को चीनी कनेक्शन की वजह से बैन हो गया था. लेकिन, कंपनी ने स्पेशली भारत के प्लेयर्स के लिए BGMI लॉन्च किया. 

इस गेम को काफी ज्यादा लोकप्रियता भी मिली. लेकिन, कंपनी को डेटा दूसरे देश भेजने के आरोप में ब्लॉक कर दिया गया. इसको गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया. लेकिन, अब नई रिपोर्ट से लग रहा है ये जल्द वापसी भी कर सकता है. 

Advertisement

Krafton तब से लगातार इसके वापसी को लेकर प्रयास कर रहा है. अब YouTube पर चार वीडियो पब्लिश किए गए हैं. इसमें ज्यातदातर पूछे जाने वाले सवालों को लेकर बताया गया है. हालांकि, यूट्यूब वाले वीडियो को अभी पब्लिश नहीं किया गया है. लेकिन, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन वीडियो को देखा जा सकता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement