Advertisement

Telegram पर आया पार्ट टाइम जॉब का मैसेज, खाते से उड़ा लिए 61 लाख रुपये, यहां जानें पूरा मामला?

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब का ऑफर भारी पड़ गया. आखिर में जाकर उसके साथ 61.58 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया. इस स्कैम की शुरुआत एक टेलीग्राम मैसेज से हुई है. दरअसल, स्कैमर्स ने विक्टिम को लूटने के लिए पहले उसका भरोसा जीता और फिर रुपये इनवेस्ट कराए. जानते हैं क्या है पूरा मामला?

साइबर फ्रॉड में लगा 61 लाख रुपये का चूना. (Photo: unsplash.com/) साइबर फ्रॉड में लगा 61 लाख रुपये का चूना. (Photo: unsplash.com/)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

साइबर स्कैम के आए दिन नए -नए मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं. आज हम एक ऐसे ही नए केस के बारे में बताने जा रहे हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं 41 साल के एक व्यक्ति के बारे में जिसने साइबर ठगी में अपने 61.58 लाख रुपये गंवा दिए. 

Advertisement

दरअसल, बेंगलुरू में रहने वाले व्यक्ति उदय उल्लास आमतौर पर सोशल मीडिया ऐप्स की मदद से कुछ चैनल्स के जरिए स्टॉक मार्केट का ट्रेंड चेक करते थे. लेकिन एक दिन उन्हें एक पार्ट टाइम जॉब का एक मैसेज आया.

टेलीग्राम पर आया एक मैसेज 

बेंगलुरू बेस्ड विक्टिम को एक दिन टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का एक ऑफर आया. ऑफर भेजने वाली  स्कैमर्स एक महिला था, जिसने खुद का नाम सुहासिनी बताया. पार्ट टाइम जॉब में व्यक्ति को एक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करने का काम बताया था. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.

ये भी पढ़ेंः Deepfake से फल-फूल रहा पोर्न बाजार, सिर्फ 40 रुपये में बन जाता है फेक वीडियो 

पहले किया 10 हजार का इनवेस्टमेंट  

स्कैमर्स ने पहले विक्टिम का भरोसा जीता, इसके बाद उसे हाई रिटर्न का लालच देकर एक इनवेस्टमेंट प्लान बताया. शुरुआत में 10 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट कराया और 20 लाख रुपये तक की कमाई का लालच दिया. 

Advertisement

नहीं निकालने दिए रुपये 

जब विक्टिम ने जब 20 लाख रुपये निकालने की कोशिश की, तब असली खेल शुरू हुआ. स्कैमर्स ने कहा कि आपका क्रेडिट स्कोर कम है, जिसकी वजह से ये रकम निकाल नहीं सकते हैं. इसके बाद विक्टिम से और ज्यादा रकम की मांग की.इसके बाद विक्टिम का परिचय एक VIP channel से हुआ.

ये भी पढ़ेंः वर्चुअल जेल, डिजिटल अरेस्ट और नकली अफसर, किस तरह लोगों को लूट रहे साइबर ठग! 

विक्टिम को साइबर फ्रॉड की जानकारी तब मिली जब उसके बैंक अकाउंट से 61.5 लाख रुपये उड़ा लिए गए. इसके बाद विक्टिम ने इस मामले का जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement