Advertisement

BenQ का पोर्टेबल प्रोजेक्टर बिल्ट-इन Android TV के साथ लॉन्च, साथ लेकर घूमें 100-इंच की स्क्रीन! जानें कीमत

BenQ GS50 प्रोजेक्टर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. BenQ का ये projector Android TV के साथ आता है. इसे अभी इंट्रोडक्टरी ऑफर में कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

BenQ GS50 BenQ GS50
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST
  • कनेक्टिविटी के लिए दिए गए हैं कई ऑप्शन्स
  • Amazon पर करवाया गया है इसे उपलब्ध

BenQ ने अपना नया पोर्टेबल प्रोजेक्टर BenQ GS50 लॉन्च कर दिया है. ये Full HD रेज्योलूशन पर वायरलेस प्रोजेक्शन ऑफर करता है. ये 500 ANSI Lumens ब्राइटनेस के साथ आता है. कंपनी ने कहा है कि इसके LED सोर्स की लाइफ 30,000-घंटे की है. 

BenQ GS50 ऑल-इन-वन ईजी टू कैरी डिजाइन के साथ आता है. इसका प्रोजेक्शन साइज 100-इंच तक का है. कंपनी ने कहा है कि ये प्रोजेक्टर शार्प और क्लियर इमेज को 100-इंच तक सेकंड्स में ही ऑटोफोकस कर लेता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:- BenQ GV30 पोर्टेबल प्रोजेक्टर रिव्यू: नो नॉनसेंस प्रोजेक्टर, यूज करना आसान और क्वॉलिटी शानदार

स्मार्ट वायरलेस पोर्टेबल प्रोजेक्टर में 2.1-चैनल Bluetooth Speakers एक्स्ट्रा बेस के साथ दिए गए हैं. इसमें बिल्ट-इन Android TV, और 2.5-घंटे की बिल्ट इन बैटरी दी गई है. इससे आप एक पूरी मूवी कहीं भी देख सकते हैं. 

BenQ GS50 में सिनेमा, गेम, स्पोर्ट्स और म्यूजिक मोड्स दिए गए हैं. इसमें स्पॉलश वॉटर रेसिस्टेंस के लिए IPX2 रेटिंग दी गई है. इसके अलावा 2.3फीट ड्रॉप प्रोटेक्शन भी BenQ के इस स्मार्ट प्रोजेक्टर के साथ मिलता है. 

BenQ GS50 में मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन्स दिए गए हैं. इसमें HDMI 2.0b पोर्ट, HDCP 2.2 सपोर्ट, एक USB Type-C पोर्ट DisplayPort Alt के साथ और एक USB Type-A पोर्ट दिया गया है. ये मोबाइल मिररिंग और कास्टिंग को भी सपोर्ट करता है. ये एंड्रॉयड और iOS डिवाइस के साथ कॉम्पिटिबल है. 

Advertisement

Android TV के साथ आने वाले इस प्रोजेक्टर में 3.5mm ऑडियो पोर्ट भी दिया गया है. इसे किसी एक्सटर्नल स्पीकर के कनेक्ट किया जा सकता है.

कीमत और उपलब्धता

BenQ GS50 को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध करवाया गया है. इसकी कीमत 79,990 रुपये लिमिटेड टाइम के लिए रखी गई है. कंपनी इस पर 2 साल या LED Light सोर्स पर 2000 घंटे की (जो पहले हो) वारंटी दे रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement