Advertisement

Bluetooth-Calling फीचर के साथ आती हैं ये अफोर्डेबल Smartwatches, कीमत 5,000 रुपये से कम

Best Bluetooth Smartwatches under Rs 5000: अब आप 5 हजार रुपये से कम में भी एक अच्छी स्मार्टवॉच कॉलिंग फीचर के साथ खरीद सकते हैं.

Crossbeats Ignite S4 Crossbeats Ignite S4
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • स्मार्टवॉच में दिए जाते हैं कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स
  • इन सभी स्मार्टवॉच की कीमत 5000 से कम

Best Bluetooth Smartwatches under Rs 5000: अब स्मार्टवॉच भी काफी पॉपुलर हो गई है. स्मार्टवॉच में SPO2 के साथ Bluetooth कॉलिंग का भी सपोर्ट दिया जाने लगा है. हेल्थ और फिटनेस के अलावा कई लाइफस्टाइल एलिमेंट्स दिए जाते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. यहां पर आपको 5000 रुपये से कम में आने वाले स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

Fire-Boltt Ring 2

Fire-Boltt Ring 2 भी एक Bluetooth-एवबेल्ड स्मार्टवॉच है. इसमें 1.69-इंच की ब्रिलियंट HD स्क्रीन दी गई है. इसका फुल टच डिस्प्ले 240x280 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आता है. इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी कीमत 4,499 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- WhatsApp पर मूवी भेजने से लेकर चैट पर रिएक्ट करने तक, इस साल आ सकते हैं ये टॉप 5 फीचर्स

Noise Colorfit Ultra

Noise Colorfit Ultra स्मार्टवॉच में 1.75-इंच की TruView स्क्रीन दी गई है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन, हार्ट रेट, स्ट्रेस, REM और स्लीप मॉनिटर्स दिए गए हैं, इसमें हेल्थ केयर पर्सनल असिस्टेंट दिया गया है. इसमें 60-इनबिल्ट स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 3,199 रुपये रखी गई है. 

Crossbeats Ignite S4

Crossbeats Ignite S4 में 1.8-इंच IPS HD 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर और लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स बिल्ट इन वॉयस असिस्टेंट के साथ दिए गए हैं. इसे ग्रीन, ब्लू और ब्लैक कलर में ऑप्शन में पेश किया गया है. इसकी कीमत 4,999 रुपये रखी गई है. 

Advertisement

Pebble Cosmos Pro

Pebble Cosmos Pro भी एक ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है. इसमें कई इम्प्रेसिव फीचर्स दिए गए हैं. इसके इनबिल्ट स्टोरेज में आप लोकल सॉन्ग को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसमें SpO2, BP और दूसरे हेल्थ रिलेटेड फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. 

ZOOOK Dash

ZOOOK Dash में कई हेल्थ फीचर्स दिए गए हैं. ये 24x7 हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर के साथ आती है. इसमें 19-स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसकी बैटरी लाइफ 10 दिन की है. इसकी कीमत अभी 2,999 रुपये है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement