Advertisement

लोग हो रहे OTP Frauds के शिकार, सरकारी एजेंसी ने बताए सेफ्टी टिप्स

भारत सरकार की एजेंसी CERT-in ने लोगों को OTP फ्रॉड से सावधान रहने को कहा है, इससे बचाव के लिए सेफ्टी टिप्स भी बताए हैं. आज हम आपको इन टिप्स और OTP fraud क्या होता है, उसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं. इस तरह के साइबर फ्रॉड में लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली हो जाता है.

साइबर ठग OTP से ऐसे लगा रहे चूना.(Photo: Getty) साइबर ठग OTP से ऐसे लगा रहे चूना.(Photo: Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

भारत में आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ धोखा दिया जाता है. इस दौरान उसका बैंक अकाउंट तक खाली कर दिया जाता है. भारत के भोले-भाले लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए सरकार की एजेंसी की तरफ से कुछ सेफ्टी टिप्स बताए गए हैं. 

भारत सरकार की एजेंसी Indian Computer Emergency Response Team (CERT-in) के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया है और बताया है कि OTP साइबर फ्रॉड से खुद को कैसे सेफ रखें. इससे आप अपनी मेहनत की कमाई को सेफ रख सकते हैं. 

Advertisement

OTP Fraud से सावधान

पोस्ट में बताया है कि वन टाइम पासवर्ड के फ्रॉड (OTP Fraud) से सावधान. इससे बचाव के लिए सेफ्टी टिप्स भी बताएं हैं. इसके लिए कुछ प्वाइंट्स बताएं हैं, जिन्हें फॉलो करके यूजर्स खुद को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं. 

CERT-in का पोस्ट 

इस पोस्ट में कुछ खास सेफ्टी टिप्स दिए हैं 

  • बैंक या अन्य फाइनेंशियल अथॉरिटी से मिलते जुलते टोल फ्री नंबर से कॉल आ सकती है. इसके बाद वे आपसे OTP आदि मांग सकते हैं. ऐसी कॉल्स से सावधान रहें. 
  • अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स और मैसेज पर भूलकर भी बैंक डिटेल्स, बैंक डेबिट कार्ड डिटेल्स, OTP, डेट ऑफ बर्थ और अकाउंट नंबर आदि शेयर ना करें. 
  • बैंक के नंबर या किसी भी सर्विस को वेरिफाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का सहारा लें. 
  • कैशबैक और रिवॉर्ड्स के लालच में कभी भी फोन कॉल्स, मैसेज और ऑनलाइन लिंक आदि पर भूलकर भी OTP को शेयर ना करें. 

यह भी पढ़ें: Cyber frauds: दिल्ली की महिला को 1 हजार के बदले मिला 1,300 रुपये का रिटर्न, आखिर में गंवा दिए 23 लाख

Advertisement

क्या होता है OTP Fraud? 

बैंक ट्रांजैक्शन आदि को ऑथेंटीकेट करने के लिए अक्सर OTP का सहारा लेता है, जिसे एक सिक्योर मीडियम माना जाता है. साइबर फ्रॉड इसी का फायदा उठाकर कई लोगों को चूना लगा चुके हैं. साइबर ठग अलग-अलग बहाने बनाकर या फिर eSIM की मदद से आपका OTP एक्सेस कर लेते हैं. इसके बाद वे बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं.

यह भी पढ़ें: Google की बड़ी तैयारी, Cyber fraud से बचाएगा ये फीचर, फोन पर ऐसे करेगा काम

कई बैंक तो OTP आदि की मदद से पर्सनल लोन तक प्रोवाइड करा देते हैं. हाल ही में नोएडा में रहने वाली महिला eSIM Scam का शिकार हो चुकी है. इस दौरान महिला के बैंक अकाउंट से रुपये निकाल लिए. इसके अलावा उसकी Fixed Deposite को ब्रेक किया और फिर उसके बैंक से पर्सनल लोन भी लिया. ऐसे उसे 27 लाख रुपये का चूना लगाया. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement