Advertisement

BGMI की कंपनी Krafton ने भारत में लॉन्च किया नया गेम, 2025 में होगी 4 नए गेम्स की एंट्री

Cookie Run India Launch: Krafton ने भारतीय बाजार में अपना नया गेम Cookie Run India लॉन्च कर दिया है. ये गेम दुनियाभर में पॉपुलर कुकी रन सीरीज का हिस्सा है. कंपनी ने इस गेम को भारतीय टच के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का कहना है कि उन्हें बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है, जिसमें 10 लाख लोगों ने गेम के लिए प्री-रजिस्टर किया है.

Cookie Run India भारत में हुआ लॉन्च Cookie Run India भारत में हुआ लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

BGMI के पब्लिशर Krafton ने भारत में अपने नए गेम का ऐलान कर दिया है. कंपनी एक कैजुअल रनर मोबाइल गेम लेकर आ रही है. इस गेम को कंपनी देवसिस्टर्स के साथ मिलकर डेवलप किया है. इस गेम का नाम Cookie Run India है. कंपनी का कहना है कि इस गेम को लॉन्च से पहले ही 10 लाख लोगों ने प्रीरजिस्टर किया है. 

Advertisement

इस गेम को भारतीय थीम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये गेम Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, इसे डाउनलोड करने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा. ये गेम 11 दिसंबर 2024 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. 

एंड्रॉयड और iPhone दोनों पर करेगा काम

आप इसे Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि इस गेम को खासतौर पर भारतीयों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इसमें ग्लोबल लेवल की पॉपुलर कुकी रन सीरीज के साथ लोकल एक्सपीरियंस जोड़ा गया है. 

यह भी पढ़ें: WhatsApp का बड़ा ऐलान, इन स्मार्टफोन्स पर नहीं करेगा काम, तुरंत चेक करें

गेम में गुलाब जामुन और काजू कतली जैसी कई पॉपुलर मिठाइयों से प्रेरित कुकी कैरेक्टर शामिल होंगे. गेम में आपको कई लोकल एलिमेंट्स मिलेंगे. कंपनी ने कहा है कि इसमें लोकल इन-गेम इवेंट्स होंगे, जिससे प्लेयर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा. 

Advertisement

अगले साल क्राफ्टन लॉन्च करेगी 4 नए गेम्स 

नए गेम की लॉन्चिंग पर Krafton के हेड ऑफ पब्लिशिंग मीनू ली ने कहा, 'देवसिस्टर्स के साथ मिलकर इस गेम को डेवलप करके हम काफी एक्साइटेड हैं. कुकी रन इंडिया को अब तक मिले रिस्पॉन्स ने भी हमें प्रोत्साहित किया है. इस मोबाइल गेम में बेहतरीन तरीके से भारतीय एलीमेंट्स को शामिल किया गया है.'

यह भी पढ़ें: Samsung के 200MP कैमरा फोन पर 20 हजार का डिस्काउंट, ये है बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन

उन्होंने कहा, 'कुकी रन इंडिया को खासतौर पर भारतीय गेमर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.' क्राफ्टन ने साल 2025 के अपने प्लान को भी शेयर किया है. मीनू ली ने बताया कि साल 2025 में वे 3 से 4 नए गेम लेकर आ रहे हैं. वहीं साल 2024 उनके लिए शानदार रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement