Advertisement

Bill Gates की इस वॉच की कीमत सुनकर आप होंगे हैरान, इतना है दाम

Bill Gates Casio Watch: इन दिनों बिल गेट्स काफी चर्चा में रहे हैं. खासकर हाल में उनकी भारत यात्रा, जिसमें उन्होंने डॉली चाय वाले के साथ एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो के बाद डॉली चाय वाला रातों-रात पॉपुलर हो गया. खैर बिल गेट्स सिर्फ चाय के मामले में ही नहीं, बल्कि कई दूसरे मामलों में भी काफी डाउन-टू अर्थ हैं. ऐसा उनकी एक वॉच को लेकर भी कहा जाता है, जिसकी कीमत सुनकर शायद आपको यकीन ना हो. ये वॉच बिल गेट्स की पसंदीदा घड़ियों में से एक है.

Bill Gates को पसंद है Casio की वॉच Bill Gates को पसंद है Casio की वॉच
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

घड़ियों का शौक़ दुनियाभर के तमाम लोगों को है. आपकी कलाई पर बंधी घड़ी किसी कार्यक्रम के दौरान लोगों का ध्यान खींचती हैं. आपने फिल्मों में भी लोगों को अपनी घड़ी के बारे में बात करते हुए सुना होगा. बात चाहे थ्री इडियट की करें या फिर Glengarry Glen Ross की. 

लोगों को आपने अपनी घड़ी के बारे में बखान करते हुए सुना होगा. हालांकि, ये कहानी सिलिकॉन वैली में बदल जाएगी. दुनियाभर के लोगों के लिए जो चमक-दमक है, वो सिलिकॉन वैली में फीकी पड़ जाती है. आपने मार्क जकरबर्ग को हमेशा ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में देखा होगा. 

Advertisement

सिलिकॉन वैली की कहानी है अलग

मार्क किसी महत्वपूर्ण मौके पर ही सूट या कोई दूसरी ड्रेस पहनते हैं. इसी तरह से Bill Gates के हाथ पर आपको एक बेहद सामान्य घड़ी नजर आएगी. बिल गेट्स को दुनियाभर में लोग जानते हैं. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के हाथ पर एक सामान्य Casio वॉच बंधी रहती है. 

यह भी पढ़ें: जुकरबर्ग ने झटके में कमाए 2 लाख करोड़, Bill Gates पिछड़े

ऐसा ही कुछ Steve Jobs के साथ भी था. उन्हें हमेशा एक 33mm की Seiko वॉच के साथ देखा गया, जो सर्कुलर ब्लैक केस और वॉइट फेस के साथ आती थी. खैर अब वापस आते हैं बिल गेट्स की वॉच पर. इसकी चर्चा की वजह इसकी कीमत है. आपको क्या लगता है कि बिल गेट्स की वॉच की कीमत कितनी होगी. 

Advertisement

Bill Gates को पसंद है ये वॉच

बिल गेट्स के पास Casio की MDV-106 Duro वॉच है. उनके हाथ में कई मौकों पर इस वॉच को स्पॉट किया गया है. पुरानी वॉच एक Marlin मछली के लोगो के साथ आती है. हालांकि, नई वॉच से इस लोगो को रिमूव कर दिया गया है. कंपनी ने इसके दो नए बेजल कलर ऑप्शन को भी लॉन्च किया है. 

यह भी पढ़ें: Sam Altman और Bill Gates की AI को लेकर बातचीत

इस वॉच को आप भारत में ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 11,337 रुपये ऐमेजॉन पर है. जबकि नए वेरिएंट्स अब कम कीमत पर आते हैं, लेकिन उनमें आपको Marlin लोगो नहीं मिलेगा. इस वॉच को आप 8 से 10 हजार रुपये के बजट में खरीद सकते हैं. 

ये वॉच 200M वॉटर रेजिस्टेंस, वन-वे रोटेटिंग बेजल, स्क्रू डाउन क्राउन, मिनरल ग्लास, डेट डिस्प्ले जैसे तमाम फीचर्स के साथ आती है. Casio MDV106-1AV 200M Duro एक एनालॉग वॉच है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement