Advertisement

Black+Decker ने भारत में लॉन्च की Smart TV सीरीज, कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Smart TV सेगमेंट में एक के बाद एक नए ब्रांड्स की एंट्री हो रही है. अब Black+Decker ने Indkal टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर अपने स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. कंपनी A1 सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें आपको किफायती कीमत पर दमदार फीचर्स मिलते हैं. ये टीवी Android 14 पर काम करता है. इसमें आपको कई स्क्रीन साइज का ऑप्शन मिलेगा.

Black+Decker टीवी सीरीज लॉन्च Black+Decker टीवी सीरीज लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

Black+Decker ने Indkal टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर भारत में अपना पहला 4K Google Smart TV लॉन्च किया है. ये टीवी A1 सीरीज का हिस्सा है. कंपनी का लेटेस्ट प्रोडक्ट Android 14 पर काम करता है. टीवी MEMC, DSC और Dolby Vision जैसी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है. इसमें आपको बेहतरीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. 

ब्रांड के टीवी में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, 36W का साउंड आउटपुट और दूसरे दमदार फीचर्स मिलते हैं. आप अलग-अलग स्क्रीन साइज में इस टीवी सीरीज को खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस टीवी की खास बातें. 

Advertisement

Black+Decker 4K Google TV की कीमत 

इस टीवी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं. ब्रांड सभी प्रमुख रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने अपनी टीवी को कई स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है. इसका बेस वेरिएंट 32-inch स्क्रीन साइज के साथ 11,999 रुपये में लॉन्च हुआ है. वहीं 65-inch और 4K स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है. 

यह भी पढ़ें: JVC ने लॉन्च की भारत में Smart TV रेंज, इतनी है कीमत, Amazon पर चल रही सेल

क्या हैं फीचर्स? 

Black+Decker 4K Google TV A1 सीरीज में आपको फ्रेमलेस डिजाइन मिलता है, जो मेटल फिनिश और यूनिबॉडी कंस्ट्रक्शन के साथ आता है. इसमें प्रीमियम पॉलीकार्बोनेट स्टैंड मिलेगा. कंपनी ने 65-inch मॉडल में A+ Grade VA पैनल दिया है. ये स्क्रीन HDR10, HLG और Dolby Vision सपोर्ट के साथ आती है. 

Advertisement

इसमें आपको 4K अपस्केलिंग, डायनैमिक सिग्नल कैलिब्रेटर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. टीवी में 36W का साउंड आउटपुट दिया गया है, जिससे आपको बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस मिलेगा. टीवी Android 14 पर काम करता है. इसमें Google वॉयस असिस्टेंट, AI पिक्चर ऑप्टेमाइजेशन और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Daiwa ने लॉन्च किए दो Smart TV, 7499 रुपये से शुरू है कीमत

इसमें Netflix, Prime Video, Disney+ Hotstar और YouTube जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे. टीवी DynamIQ Dual AI प्रोसेसर के साथ आता है. कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, HDMI 2.1 पोर्ट, USB 3.0 और USB 2.0 पोर्ट मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement