
Blaupunkt ने नए Smart TV Models को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इन मॉडल्स को Blaupunkt CyberSound सीरीज में लॉन्च किया है. इस सीरीज में 40-इंच inch HD Ready smart TV और एक 43-इंच full-HD smart TV शामिल हैं.
Blaupunkt के नए Smart TV Models में 40W के स्पीकर्स सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ दिए गए हैं. नए CyberSound स्मार्ट टीवी मॉडल्स HDR10 कंटेंट सपोर्ट के साथ आते हैं. नए Blaupunkt 40-इंच स्मार्ट टीवी डिस्प्ले में 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है जबकि 43-इंच वाले मॉडल में 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के अनुसार हाइयर मॉडल में इनबिल्ट Chromecast का भी सपोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-Redmi X43 TV 4K Review: सेग्मेंट का बेहतरीन स्मार्ट टीवी, लेकिन खरीदने से पहले पढ़ें ये रिव्यू
कीमत और उपलब्धता
Blaupunkt CyberSound 40-inch smart TV की कीमत भारत में 15,999 रुपये रखी गई है जबकि 43-इंच मॉडल की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart से 12 मार्च से खरीदा जा सकता है. Blaupunkt के अनुसार इन मॉडल्स को खरीदने पर कस्टमर्स को 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट भी SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए दिया जाएगा.
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Blaupunkt CyberSound smart TV के 40-इंच मॉडल में HD Ready स्क्रीन 400 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ दी गई है. इसका बेजल पतला है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1336x768 है. जबकि इसके 43-इंच मॉडल में full-HD स्क्रीन 500 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 1920x1080 है. ये बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है.
इन स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर Cortex A53 कोर के साथ दिया गया है. ये 1GB रैम और 8GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है. ये Android TV पर काम करता है और ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का भी एक्सेस दिया गया है.
इस सीरीज में वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Amazon Prime, Sony LIV और YouTube का सपोर्ट दिया गया है. Blaupunkt के अनुसार दोनों ही स्मार्ट टीवी मॉडल्स में 40W स्पीकर्स सराउंड साउंड सपोर्ट के साथ दिए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए TV में डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth, Apple AirPlay तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं. इसमें रिमोट फीचर्स Google Assistant का सपोर्ट वॉयस कमांड के लिए दिया गया है.