Advertisement

boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच लॉन्च, बिना फोन के भी होगी बातचीत, चलेगा GPS, जानिए कीमत

boAt Lunar Pro LTE Price: बोट ने अपनी नई स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया है. boAt Lunar Pro LTE ब्रांड की पहली स्मार्टवॉच है, जो eSIM सपोर्ट और इन-बिल्ट GPS के साथ आती है. इसमें आपको 100 से ज्यादा सपोर्ट्स मोड मिलते हैं. ये वॉच फ्लिपकार्ट और बोट की आधिकारिक वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

boAt Lunar Pro LTE वॉच हुई लॉन्च boAt Lunar Pro LTE वॉच हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST

देसी कंपनी boAT ने अपना नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही LTE सपोर्ट वाली अपनी पहली स्मार्ट वॉच इंट्रोड्यूस की थी. अब ब्रांड ने इस स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. boAt Lunar Pro LTE को कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में पेश किया था. हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत की जानकारी नहीं दी थी. 

Advertisement

ये स्मार्टवॉच AMOLED डिस्प्ले, e-SIM कॉलिंग सपोर्ट, बिल्ट-इन GPS और दूसरे फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. आइए जानते हैं boAt Lunar Pro LTE की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

boAt Lunar Pro LTE की कीमत

बोट की लेटेस्ट स्मार्टवॉच को आप स्पेशल लॉन्च प्राइस पर खरीद सकेंगे. ये वॉच 9,999 रुपये की कीमत पर Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट पर उपलब्ध है. इसे आप दो कलर ऑप्शन- ब्लैक और ब्राउन में खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Apple Watch Ultra जैसा डिजाइन, इस कंपनी ने लॉन्च की वॉच, 2 हजार रुपये से भी कम है कीमत

boAt Lunar Pro LTE के साथ नया Jio SIM लेने पर यूजर्स को स्पेशल ऑफर मिलेगा. कंपनी 399 रुपये का जियो प्लान कॉम्प्लिमेंट्री दे रही है. ये प्लान तीन महीने की वैलिडिटी के साथ आता है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

boAt Lunar Pro LTE में 1.39-inch का ऑल्वेज-ऑन AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. दूसरी स्मार्टवॉच्स की तरह इसमें भी आपको कस्टमाइजेबल वॉच फेस का ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स इसका इस्तेमाल करके वॉच के डिस्प्ले को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे. ये कंपनी की पहली वॉच है, जो LTE सपोर्ट के साथ आती है. 

ये भी पढ़ें- सस्ते में खोज रहे हैं स्मार्टवॉच, Redmi समेत ये हैं 5 ऑप्शन, कीमत 1799 रुपये से शुरू

इसमें आपको eSIM का सपोर्ट मिलेगा. साथ ही वॉच में इन-बिल्ट GPS दिया गया है, जिसका फायदा उठाकर लोकेशन ट्रैकिंग कर सकेंगे. boAt Lunar Pro LTE में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा मिलती ही है. साथ ही आपको ऐप्स का नोटिफिकेशन भी मिलेगा. इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

स्मार्टवॉच 100 से ज्यादा सपोर्ट्स मोड के साथ आती है. ये स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि boAt Lunar Pro LTE को सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है. वहीं eSIM और कॉलिंग मोड एक्टिवेट रहने पर आप इसे 2 दिनों तक ही यूज कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement