Advertisement

Boat ने लॉन्च की पहली LTE स्मार्टवॉच, Jio सिम कर सकेंगे यूज, नहीं पड़ेगी फोन की जरूरत

Boat Lunar Pro LTE Price in India: बोट को हम अफोर्डेबल प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जानते हैं. भारतीय वियरेबल मार्केट में Boat का दबदबा है. कंपनी ने बजट स्मार्टवॉच से लेकर ईयरबड्स तक लॉन्च किए हैं. अब कंपनी प्रीमियम सेगमेंट में एंट्री की तैयारी में है. इस क्रम में कंपनी ने अपनी पहली LTE वॉच का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस वॉच की डिटेल्स.

Boat Lunar Pro LTE वॉच हुई लॉन्च Boat Lunar Pro LTE वॉच हुई लॉन्च
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

Boat अपने वियरेबल लाइनअप को एक्सपैंड कर रहा है. इस क्रम में कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट LTE स्मार्टवॉच लॉन्च किया है. वैसे तो कंपनी पहले भी कई स्मार्टवॉच लॉन्च कर चुकी है, लेकिन ये पहला मौका है जब ब्रांड ने LTE वेरिएंट वाली कोई वॉच लॉन्च की है. कंपनी ने Boat Lunar Pro LTE को लॉन्च किया है. 

ये स्मार्टवॉच Jio eSIM के साथ काम करेगी. ई-सिम का सपोर्ट मिलने का मतलब है कि आपको इस वॉच के होते हुए स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी. इस पर आपको कॉल से लेकर मैसेज तक तमाम फीचर्स आसानी से मिलेंगे.

Advertisement

Boat Lunar Pro LTE की कीमत और उपलब्धता 

कंपनी ने अभी तक इस प्रोडक्ट की कीमत का ऐलान नहीं किया है. उम्मीद है कि कंपनी इसकी कीमत को दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह ही कंपटीटिव रखेगी. कंपनी ने ये कन्फर्म किया है कि Boat Lunar Pro LTE वॉच ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनल्स से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी. 

ये भी पढ़ें- सस्ते में खोज रहे हैं स्मार्टवॉच, Redmi समेत ये हैं 5 ऑप्शन, कीमत 1799 रुपये से शुरू

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Boat Lunar Pro LTE में Jio eSIM का सपोर्ट मिलता है. इसकी मदद से यूजर्स कॉल और मैसेज दोनों ही सर्विसेस से बिना फोन के ही कनेक्ट रह सकते हैं. इसमें 1.39-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसमें कई सारे फिटनेस ट्रैकिंग मोड्स और हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स मिलेंगे. इसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 और दूसरे फीचर्स मिलेंगे. 

Advertisement

वॉच में सेडेंटरी रिमाइंड फीचर दिया गया है. यानी अगर आप लंबे समय तक एक ही जगह पर बैठे रहेंगे, तो ये वॉच आपको नोटिफिकेशन देकर मूव करने की जानकारी देगी. इसमें रनिंग, साइकिलिंग, हाइकिंग और दूसरे एक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज लॉन्च, हेल्थ और परफोर्मेंस पर फोकस, ये हैं फीचर्स और कीमत

उम्मीद है कि कंपनी ने इस वॉच को कम बजट में लॉन्च करेगी, जिससे यूजर्स को लो बजट स्मार्टवॉच का एक्सपीरियंस मिल सकेगा. बता दें कि LTE फीचर वाली ज्यादातर वॉच की कीमत काफी ज्यादा होती है. इस फीचर्स के साथ कुछ प्रीमियम वॉच ही आती हैं. इस लिस्ट में Amazfit, Apple और Samsung जैसे नाम शामिल हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement