Advertisement

boAt की नई स्मार्टवॉच Bluetooth Calling के साथ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

boAt Primia कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच है. ये boAt की पहली स्मार्टवॉच है जिसमें Bluetooth Calling फीचर दिया गया है. इसे ऑफर में सस्ते में बेचा जा रहा है.

boAt Primia boAt Primia
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • पहले 1000 कस्टमर्स को मिलेगा ऑफर का फायदा
  • वॉच में दिए गए हैं दूसरे भी कई फीचर्स

boAt ने अपनी नई और पहली Bluetooth Calling स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच का नाम कंपनी ने Primia रखा है. इसमें कई फीचर्स दिए गए हैं. ये क्लासिक लेदर स्ट्रैप के साथ आती है. इसमें बड़ी और राउंड AMOLED स्क्रीन दी गई है. 

कंपनी ने boAt Primia में बड़े स्पीकर का भी यूज किया है. इसमें जरूरी हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस लेवल ट्रैकर और SPO2 जैसे जरूरी हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं. boAt इससे पहले भी कई स्मार्टवॉच को बजट कैटेगरी में पेश कर चुका है. 

Advertisement

boAt Primia की कीमत

boAt Primia को भारत में 4,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. हालांकि, इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदने वाले पहले 1 हजार कस्टमर्स को स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा. ये वॉच पहले 1000 कस्टमर्स के लिए 3,999 रुपये में उपलब्ध होगी. ऑफर के बाद इसे ओरिजिनल कीमत पर बेचा जाएगा. 

ये भी पढ़ें:- Maxima Max Pro X1 भारत में लॉन्च, मिलता है इन-बिल्ट गेम और बहुत कुछ, जानें कीमत

boAt Primia के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत 

boAt Primia में 1.39-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 454x454 है. इसमें मल्टीपल ट्रैकर्स दिए गए हैं. इसमें हार्ट रेट ट्रैकर, SPO2 और स्ट्रेस लेवल ट्रैकर दिए गए हैं जिससे यूजर्स अपनी फिजिकल एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं. 

इससे स्टेप काउंट्स, कैलोरी बर्न रिकॉर्ड्स और डिस्टेंस ट्रैवल पर नजर रखी जा सकती है. इसमें स्लीप ट्रैकर भी दिया गया है जिससे यूजर्स स्लीप पैटर्न का पता लगा सकते हैं. इससे उन्हें स्मार्ट स्लीप में मदद मिलेगी. इसमें 11 एक्टिव स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. 

Advertisement

boAt Primia में डस्ट और स्वेट प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये सिंगल चाईज पर 7 दिन तक साथ निभाती है. 

ये भी पढ़ें:-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement