Advertisement

boAt Storm Call 3 लॉन्च, सस्ते में मिलेंगे महंगी स्मार्टवॉच वाले फीचर्स, जानिए कीमत

boAt Storm Call 3 Price: कम बजट में मिलने वाली ज्यादातर स्मार्टवॉच्स में आपको स्मार्टवॉच वाले फीचर्स कम और फिटनेस बैंड वाले फीचर्स ज्यादा मिलते हैं. हालांकि, boAt की नई वॉच में ऐसा नहीं है. इसमें आपको ब्लूटूथ कॉलिंग और नेविगेशन जैसे फीचर्स भी बेहद कम कीमत पर मिलेंगे. कंपनी ने इसे इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इस वॉच की खास बातें.

boAt Storm Call 3 को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. boAt Storm Call 3 को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

BoAt ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की ये स्मार्टवॉच कम कीमत पर आकर्षक फीचर्स के साथ आती है. कंपनी ने boAt Storm Call 3 को पेश किया है, जो ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आती है. हाल में ही ब्रांड ने boAt Nirvana Eutopia हेडफोन को लॉन्च किया था. 

ये स्मार्टवॉच स्कॉयर डायल डिजाइन के साथ आती है. इसमें सिलिकॉन और मेटैलिक स्ट्रैप दोनों का ऑप्शन मिलता है. boAt Storm Call 3 की खास बात इसमें मिलने वाला बिल्ट-इन मैप नेविगेशन है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

boAt Storm Call 3  की कीमत 

बोट ने इस वॉच को चार कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. इसे आप चेरी ब्लॉसम, एक्टिव ब्लैक, ऑलिव ग्रीन और सिल्वर मेटल ऑप्शन में खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस वॉच को 1099 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत पर लॉन्च किया है. इसे आप बोट की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और Blinkit से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: boAt Lunar Pro LTE स्मार्टवॉच लॉन्च, बिना फोन के भी होगी बातचीत, चलेगा GPS, जानिए कीमत

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

boAt Storm Call 3 में 1.83-inch का LCD डिस्प्ले मिलता है, जो 550 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. ये वॉच DIY कस्टमाइजेबल वॉच फेस के साथ आती है, जिसके लिए आपको Crest ऐप का इस्तेमाल करना होगा. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है. 

Advertisement

ये वॉच Cres+ OS पर काम करती है. इसमें क्विक डायल पैड दिया गया है. आप वॉच में ही नंबर भी सेव कर सकते हैं. इसमें 700+ स्पोर्ट्स मोड मिलता है. स्मार्टवॉच IP67 रेटिंग के साथ आती है. इसमें मैप नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है. इसके लिए आपको boAt Crest ऐप इस्तेमाल करना होगा. 

यह भी पढ़ें: क्या है boAt Immortal Katana Blade ईयरबड्स की खास‍ियत, देखें Review

हेल्थ मॉनिटरिंग की बात करें, तो इसें हार्ट रेट, SpO2, डेली एक्टिविटी ट्रैकर और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. वॉच में इमरजेंसी SOS फीचर दिया गया है. ये वॉच कैमरा कंट्रोल, गेम्स, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर, अलार्म, काउंटडाउन, स्टॉपवॉच, Find My Device और DND फीचर मिलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement