Advertisement

Boat की नई और सस्ती स्मार्टवॉच कई फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 2,000 रुपये से कम

Boat Wave Lite स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी की लेटेस्ट और अफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से भी कम रखी गई है.

Boat Wave Lite Boat Wave Lite
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST
  • Boat की नई स्मार्टवॉच है Wave Lite
  • कीमत 2,000 रुपये से कम

इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Boat ने अपनी नई अफोर्डेबल स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इसे कंपनी ने Boat Wave Lite नाम दिया है. कंपनी ने पिछले हफ्ते इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को टीज किया था और अब इसकी उपलब्धता और कीमत को कन्फर्म कर दिया गया है. 

Boat Wave Lite को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर लिस्ट किया गया है. इसकी कीमत 2,000 रुपये से कम है. Boat Wave Lite ब्रांड की Wave सीरीज में दूसरी स्मार्टवॉच है. कंपनी ने कुछ हफ्ते पहले Boat Wave Pro 47 को लॉन्च किया था. 

Advertisement

Boat Wave Lite के स्पेसिफिकेशन्स 

लेटेस्ट Boat Wave Lite में 1.69-इंच की स्क्रीन स्क्वायर डिजाइन के साथ दी गई है. इसकी पीक ब्राइटनेस 500nits तक है. इस वेयरेबल में 160-डिग्री व्यूइंग एंगल दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये स्मार्टवॉच काफी हल्की है. इसका वजन केवल 44.8 ग्राम है.

मेन्यू को एक्सेस करने औप यूजर इंटरफेस को नेविगेट करने के लिए स्मार्टवॉच के साइड में रोटेटिंग क्राउन दिया गया है. इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं जिसे Boat वेयरेबल ऐप के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:- टच स्क्रीन और कैमरा कंट्रोल के साथ लॉन्च हुई 2 हजार से कम की ये स्मार्टवॉच

जहां तक हेल्थ फीचर्स की बात करें तो Boat Wave Lite में 24/7 हार्ट रेट ट्रैकर, एक SpO2 मॉनिटर ब्लड ऑक्सीजन लेवल और स्लीप को ट्रैक करने के लिए दिया गया है. इससे स्लीप टाइम, डीप स्लीप, लाइट स्लीप को ट्रैक किया जा सकता है. 

Advertisement

फिटनेस के लिए इसमें 10 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये गूगल फिट और ऐपल हेल्थ इंटीग्रेशन के साथ आती है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 7 दिन  तक साथ निभाती है. इसमें डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग दी गई है. 

नई Boat Wave Lite स्मार्टवॉच की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 31 मार्च से दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसे ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement