Advertisement

boAt Wave Neo स्मार्टवॉच लॉन्च, बेहद कम कीमत में मिलेगी टच स्क्रीन और दूसरे दमदार फीचर, जानिए प्राइस

Smartwatch Under 2000: स्मार्टवॉच सेगमेंट में बोट ने अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस 7 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है. खास बात है कि कंपनी ने इसकी कीमत दो हजार रुपये से कम रखी है. आइए जानते हैं इसके फीचर्स.

boAt Wave Neo boAt Wave Neo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST
  • boAt ने लॉन्च की दमदार स्मार्टवॉच
  • 2000 रुपये से भी कम है कीमत
  • टच स्क्रीन के साथ मिलती है 7 दिनों की बैटरी लाइफ

boAt भारतीय वियरेबल मार्केट में लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है. इसकी मदद से ही कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी अच्छी खासी पकड़ बना ली है. बजट सेगमेंट में कंपनी ने नई स्मार्टवॉच boAt Wave Neo लॉन्च की है. यह ब्रांड की तीसरी Wave स्मार्टवॉच है.

इससे पहले कंपनी boAt Wave Pro और boAt Wave Lite लॉन्च कर चुकी है. कंपनी ने इस डिवाइस को 2000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट प्रोडक्ट कई कलर ऑप्शन में आता है, जिससे यूजर्स को कई विकल्प मिलते हैं.

Advertisement

इसमें स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं. डिवाइस में टच स्क्रीन कलर डिस्प्ले, टच स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ और फिटनेस फंक्शन, लंबी बैटरी लाइफ समेत कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है. 

boAt Wave Neo की कीमत और सेल 

स्मार्टफोन को आप आज यानी 27 मई की दोपहर से खरीद सकेंगे. boAt Wave Neo तीन कलर- ब्लू, ब्लैक और बरगंडी में आती है. इसकी कीमत 1799 रुपये है. अगर आप एक बजट स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस देसी ब्रांड को ट्राई कर सकते हैं. 

क्या हैं फीचर्स? 

boAt Wave Neo में 1.69-inch की टच स्क्रीन दी गई है. यह एक कलर डिस्प्ले है, जो 454x454 पिक्सल रेज्योलूशन का है. इसमें आपको 2.5D ग्लास प्रोटेक्शन मिलेगा. वॉच का डिस्प्ले 550 Nits की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है. इसमें 24/7 हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्ट्रेस ट्रैकर, स्लीप ट्रैकर और accelerometer जैसे फीचर दिए गए हैं.

Advertisement

वॉच में 10 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं. स्मार्टवॉच में यूजर्स को वॉकिंग, रनिंग, क्लाइंबिंग, योगा, बास्केट बॉल, साइकलिंग, हाइकिंग, स्पीकिंग, बैडमिंटन और स्विमिंग जैसे स्पोर्ट्स मोड का ऑप्शन मिलता है. यूजर्स स्टेप कॉउंट जैसी डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं.

इसमें आपको डिस्टेंस ट्रैवल्ड, कैलोरी बर्न की भी जानकारी मिलेगी. boAt Wave Neo का वजन महज 35 ग्राम है और यह IP68 रेटिंग के साथ आता है. वॉच में यूजर्स को कॉल अलर्ट, SMS, वेदर अपडेट, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, कैमरा कंट्रोल, कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है. डिवाइस 100 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट के साथ आता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement