Advertisement

Boult Audio ने फिर से लॉन्च किए Apple AirPods की तरह दिखने वाले ईयरबड्स, कीमत 1,500 रुपये से कम

Boult के नए ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी ने इसे AirBass ProBuds नाम दिया है. इसका डिजाइन Apple के AirPods Gen 2 जैसा है. इसकी कीमत 1,500 रुपये से कम रखी गई है.

Boult Audio AirBass ProBuds Boult Audio AirBass ProBuds
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST
  • AirBass ProBuds में दिया गया क्वाड माइक सेटअप
  • ENC फीचर भी है Boult के नए ईयरबड्स में मौजूद

Boult ने नए ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसका नाम AirBass ProBuds रखा है. ये लेटेस्ट TWS ईयरबड्स Environmental Noise Cancellation और दूसरे कई फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में उतारा है. 

Boult Audio AirBass ProBuds के स्पेसिफिकेशन्स 

Boult Audio AirBass ProBuds का डिजाइन Apple के AirPods Gen 2 के जैसा ही है. इन-ईयर टाइप डिजाइन की जगह इसमें ऑन-ईयर टाइप डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इसकी बॉडी के लिए हाई-क्वालिटी ABS प्लास्टिक का यूज किया है. 

Advertisement

इसमें एक शेल भी दिया गया जो ईयरबड्स को वॉटर और स्वेट से प्रोटेक्शन देता है. कंपनी ने इसमें क्वाड माइक्रोफोन सेटअप दिया गया है. ये डिवाइस एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर के साथ आता है.

ये भी पढ़ें:- Digital Detox और नो-फोन रूल क्या है? आपकी जिंदगी पर पड़ता है असर, जरूर जाननी चाहिए ये चीजें

आपको बता दें कि ENC किसी बाहरी नॉइज को ब्लॉक करके बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस देता है. ये ऑडियो प्रोडक्ट टच सेंसर के साथ आता है. इससे म्यूजिक और फोन कॉल्स को कंट्रोल किया जा सकता है. कंपनी का कहना है इससे यूजर्स म्यूजिक को Play/Pause के अलावा अगले या पिछले ट्रैक पर स्किप कर सकते हैं. 

इससे किसी कॉल को आसानी से आंसर किया जा सकता है. इसके जरिए गूगल वॉयस असिस्टेंट को भी एक्सेस किया जा सकता है. कंपनी ने दावा है कि इसकी बैटरी टोटल 24-घंटे का प्लेबैक टाइम देती है. ये डिवाइस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. 

Advertisement

कंपनी ने ये भी कहा है कि केवल 10 मिनट के चार्ज पर 100 मिनट का प्लेबैक टाइम देता है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए लेटेस्ट Bluetooth 5.1 दिया गया है. इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C Port दिया गया है. 

Boult Audio AirBass ProBuds की कीमत

Boult Audio AirBass ProBuds को 1,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इसे ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट Amazon India और Boult Audio की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement