Advertisement

भारत में लॉन्च हुए सस्ते TWS ईयरबड्स, 35 घंटे तक साथ निभाती है बैटरी, कीमत 2,000 रुपये से कम

Boult Maverick TWS ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर ये 7 घंटे तक साथ निभाती है. इस डिवाइस में फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे केवल 10 मिनट के चार्ज पर आपको 120 मिनट्स तक प्लेबैक टाइम मिलेगा. 

Boult Maverick TWS Boult Maverick TWS
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

पॉपुलर ऑडियो ब्रांड Boult ने नए TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने इस डिवाइस का नाम Boult Maverick रखा है. ये ईयरबड्स बेहतर डिजाइन और एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है.

 कंपनी ने कहा है कि इन ईयरबड्स को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है. कंपनी बिना परफॉर्मेंस से समझौता किए बजट बायर्स को बढ़िया क्वालिटी उपलब्ध करवाना चाहते हैं. हाल ही में कंपनी ने स्मार्टवॉच सेगमेंट में भी कदम रखा है. 

Advertisement

Boult Maverick TWS ईयरबड्स की कीमत और उपलब्धता

Boult Maverick TWS ईयरबड्स को भारत में 1799 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. इस डिवाइस को ई-कॉमर्स साइट्स Amazon, Flipkart के अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी बेचा जाएगा. कंपनी ने बताया है कि इसकी सेल 15 सितंबर से शुरू होगी.

Boult Maverick TWS ईयरबड्स के स्पेसिफिकेशन्स

Boult Maverick TWS ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये SuperBass BoomX के साथ आते हैं. इन ईयरबड्स में क्वाड-माइक टेक्नोलॉजी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे कॉल क्वालिटी इम्प्रूव हो जाएगी. 

कनेक्टिविटी के लिए Boult Maverick TWS ईयरबड्स में Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है. इन ईयरबड्स में वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है. इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 35 घंटे तक साथ निभाती है. 

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर ये 7 घंटे तक साथ निभाती है. कंपनी ने दावा किया है कि इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है. इससे केवल 10 मिनट के चार्ज पर आपको 120 मिनट्स तक प्लेबैक टाइम मिलेगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement