Advertisement

भारत में लॉन्च Boult Mustang TWS, Ford के साथ मिलाया हाथ, बस इतनी है कीमत 

Boult ने बुधवार को भारत में तीन नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है, जिनका डिजाइन Ford Mustang Car से इंस्पायर है. Boult के नए TWS के नाम Torq और Dyno है. हेडफोन का नाम Boult Mustang Q है. शुरुआती कीमत 1299 रुपये है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Boult Mustang TWS Boult Mustang TWS
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

भारतीय ऑडियो ब्रांड Boult ने बुधवार को भारत में तीन नए ऑडियो प्रोडक्ट को लॉन्च कर दिया है, जिनका डिजाइन Ford Mustang Car से इंस्पायर है. कंपनी ने इस दौरान तीन प्रोडक्ट को लॉन्च किया है, जिसमें दो TWS हैं जबकि तीसरा हेडफोन है. इसको लेकर कंपनी ने Ford के साथ हाथ मिलाया है. 

Boult के नए TWS के नाम Torq और Dyno है. दोनों डिवाइस का डिजाइन Mustang कार से इंस्पायर है. Boult Torq की कीमत 1,499 रुपये है, तो Boult Dyno की कीमत 1,299 रुपये है. इसके अलावा Boult Mustang Q हेडफोन की कीमत 2,499 रुपये है. यहां कंपनी ने कार के कलर, डिजाइन और लाइटिंग तक का ध्यान रखा है और उन्हें TWS में देने की कोशिश की है. 

Advertisement

Boult के तीनों प्रोडक्ट के फीचर्स 

Boult Torq जहां बीते साल लॉन्च किए गए TWS का अपग्रेड वर्जन है. Boult Torq में 13mm Drivers और नॉइस कैंसिलेशन के लिए क्वाड माइक्रोफोन दिया है. इसमें Bluetooth 5.4 है. इसके अंदर कलर लाइटिंग दी है और चार्जिंग के लिए दो USB-C पोर्ट है. Boult ने इयरबड्स की लॉन्चिंग के साथ ही Boult Amp App की जानकारी भी शेयर की है. 

यह भी पढ़ें: Elon Musk और Sundar Pichai साथ में फोन चलाते दिखे, जानिए स्मार्टफोन्स के मॉडल और कीमत

Boult Mustang Dyno दो नए कलर में आया है, जो सिल्वर और येलो हैं. इसमें 13mm Drivers, BoomX Technology और ENC के लिए क्वाड माइक का इस्तेमाल किया है. इसमें भी Bluetooth 5.4 मिलता है. यहां ford का लोगो प्रिंट किया गया है.  

यह भी पढ़ें: क्या होते हैं Spyware, जानें आपके स्मार्टफोन की जासूसी कैसे करते हैं?

Advertisement

Boult Mustang Q, एक ओवर इयर हेडफोन है. यह 40mm Bass Boosted Drivers के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि इसमें डीप बेस और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो मिलती है. कंपनी का दावा है कि इसमें 70 घंटे का बैटरी बैकअप मिलेगा. 

तीनों ही वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह Lightning Boult फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं, जो सिर्फ 10 मिनट के चार्जिंग में 10 घंटे का प्ले टाइम प्रोवाइड कराते हैं. अगर आप गेम खेल रहे हैं और TWS चार्ज नहीं हैं तो सिर्फ 10 मिनट में चार्जिंग में इसे करीब पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement